लंच बॉक्स धोने को लेकर पायलट और क्रू मेंबर के बीच हुआ झगड़ा, एक घंटे देरी से उड़ा विमान

पायलट और क्रू मेंबर्स के बीच हुए झगड़े की वजह से एयर इंडिया की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट ने एक घंटे देरी से उड़ान भरी। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है। पायलट ने क्रू मेंबर से लंच बॉक्स धोने को कहा था। इसके बाद दोनों यात्रियों के सामने ही झगड़ पड़े।

मामले की शिकायत एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से की गई। एयर इंडिया के अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है। जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। एयर लाइन ने क्रू मेंबर्स को समन भी जारी किया है।

पिछले महीने महिला पायलट ने की थी सीनियर पायलट की शिकायत

एयर इंडिया की महिला पायलट ने पिछले महीने अपने वरिष्ठ पायलट पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए। यह घटना हैदराबाद की थी, जहां महिला पायलट आरोपी पायलट के साथ प्रशिक्षण पर गई थी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आरोपी कमांडर पायलट पीड़ित महिला को रेस्त्रां में डिनर के लिए ले गया था। वहां कमांडर ने महिला पायलट से उसके वैवाहिक जीवन के बारे में निजी सवाल पूछे, जिससे वह असहज हो गई थी।