कृत्रिम पैर लगते ही अस्पताल में झूमने लगा 5 साल का बच्चा, वीडियो वायरल

अहमद सैय्यद रहमान जब 8 माह का था तब अनजाने में पैरों में गोली लगने की वजह से डॉक्टरों को उसका पैर काटना पड़ा था। हालाकि घटना के बाद अहमद को कई बार कृत्रिम पैर लगाए गए, लेकिन हमेशा फिटिंग ठीक नहीं होने की वजह से कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार डॉक्टरों को सफलता मिल ही गई। कृत्रिम पैर लगाने के बाद डॉक्टरों ने अहमद से चलने को कहा। जब अहमद को यकीन हो गया कि पैर ठीक है तो वह खुशी से झूमने लगा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को 3 दिन के अंदर ही 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोमवार को अहमद का एक वीडियो बनाकर अस्पताल की एक चिकित्सक मुलकारा रहीमी ने ट्विटर पर पोस्ट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसे 10 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया और 35 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। अहमद की मां रईसा ने कहा कि उसे बेहद खुशी है कि बेटा अपने पैरों पर चल फिर पा रहा है। उनका कहना है कि अब वह अपनी जिंदगी जी सकेगा। मां का कहना है कि तालिबान और सरकार के बीच हुई लड़ाई में अहमद और उसकी बहन को गंभीर चोटें लगी थीं। पिछले चार साल से अहमद का उपचार काबुल के रेडक्रॉस सेंटर में किया जा रहा था।

काबुल में स्थित रेड क्रॉस सेंटर की चिकित्सक सेमीन सरवारी का कहना है कि अहमद को हर साल नए पैर की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि साल दर साल वह लंबा होगा। दूसरे पैर की लंबाई के मुताबिक उसे कृत्रिम पैर बनाकर देना होगा। अफगानिस्तान में चल रही लड़ाई की वजह से 2018 में ही 3804 नागरिकों की जान जा चुकी है। इनमें 900 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। जबकि 7000 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।