यह तस्वीर आपको सोचने पर कर देगी मजबूर, भूख से बिलखते चूजे को मां ने खिलाया सिगरेट का टुकड़ा

हर कोई चाहता है कि अपने बच्चों को अच्छा खानपान दिया जाए जो उनकी सेहत को अच्छी बनाए रखे, फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर। जी हाँ, जानवर भी अपने बच्चों के लिए अच्छा भोजन ढूंढकर उनका पेट भरता हैं। लेकिन कभीकभार जानवर वस्तुओं की नासमझी की वजह से अपने बच्चों के साथ खिलवाड़ कर बैठता हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला फ्लोरिडा (Florida) स्थित समुद्र तट पर जहाँ एक पक्षी की अपने चूजे को सिगरेट का टुकड़ा खिलाते हुए तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। यह जितनी जानवर की नासमझी है उतनी ही इंसान की लापरवाही भी क्योंकि इंसान सब कुछ समझते हुए भी कचरा कहीं पर भी फेंक देता है जिसकी वजह से पर्यावरण के साथ जानवरों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ता हैं।

इस तस्वीर को लार्गो की निवासी करेन मसून ने अपने फेसबुक (Facebook) अकाउंट पर शेयर किया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करेन ने लोगों से अपील की, यदि आप बीच पर जाते हैं तो इसे साफ रखे और इस जगह को अपना ऐश-ट्रे मत समझे। करेन ने कहा, 'मैंने पक्षी को चूजे को कुछ देते हुए देखा था। मुझे यह पता था कि वह मछली नहीं थी, लेकिन मैं यह नहीं बता सकती कि वह क्या था? लेकिन जब मैं घर पर आकर उस तस्वीर को कम्प्यूटर पर अच्छे से देखा तो बाद में एहसास हुआ कि वह सिगरेट का टुकड़ा था।'

मेसन ने फेसबुक पर लिखा, 'अगर आप सिगरेट पीते हैं तो कृपया उसके टुकड़े को वहां मत छोड़े।'