रूस की यह 7 साल की बच्ची हर महीने कर रही 1 करोड़ रुपये की कमाई, सोशल मीडिया पर हैं करोड़ों फॉलोअर्स

इस सोशल मीडिया के जमाने में कब कौन फेमस हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। वर्तमान समय में सोशल मीडिया रातोंरात किस्मत बदलने के लिए जाना जाता हैं। कई लोग इस सोशल मीडिया से ही अपनी कमाई कर रहे हैं। इस बीच आज हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं जो 7 साल की हैं और उसके सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं जिससे वह हर महीने 1 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। हम बात कर रहे हैं एनास्तासिया राद्ज़िंस्काया (Anastasia Radzinskaya) की जो यूट्यूब स्टार्स में शामिल हो चुकी हैं। बच्ची ने इतनी कमाई कर ली है कि 18 साल की उम्र तक वो आराम से रिटायर हो सकती है। वो अलग-अलग कंटेंट अपने चैनल पर डालती रहती है, जिसमें कई बच्चों के लिए इंस्पायरिंग होते हैं तो कई मस्ती भरे।

रूस में रहने वाली एनास्तासिया राद्ज़िंस्काया £14 मिलियन नेट वर्थ रखती है और महीने में वो 1 करोड़ 21 लाख रुपये से भी ज्यादा की कमाई करती है। एनास्तासिया की उम्र 7 साल है। वो यूट्यूब पर अपनी आलीशान ज़िंदगी और शानदार छुट्टियों से जुड़ी हुई वीडियो शेयर करती रहती है। उसकी इंटरनेट पर लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि यूट्यूब से लेकर दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी एना के चाहने वाले करोड़ों की संख्या है। फिलहाल एनास्तासिया राद्ज़िंस्काया दुनिया भर के बच्चों के लिए जाना-पहचाना चेहरा है, भले ही वे उसका नाम नहीं जानते हों।

इस बच्ची को दुनिया के सबसे बड़े किड यूट्यूबर के तौर पर जाना जाता है। एनास्तासिया के यूट्यूब चैनल को 250 मिलियन लोग फॉलो करते हैं हैं वो हर साल इससे $28 मिलियन यानि करीब 2 अरब की कमाई करती है। एनास्तासिया राद्ज़िंस्काया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बच्चों से जुड़े हुए कंटेंट और उसकी ज़िंदगी से जुड़ी सुंदर तस्वीरें भरी पड़ी हैं। छोटी सी उम्र में ही बच्ची प्राइवेट जेट में सफर करती है। बच्ची की कामयाबी के पीछे भी दिलचस्प कहानी है।

एनास्तासिया को छोटी सी उम्र में ही मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी होने की बात डॉक्टर ने कही थी, हालांकि ये बात बाद में गलत निकली लेकिन उसके माता-पिता ने इस भ्रम में एक फैसला लिया। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर यूट्यूब पर नास्त्या के लिए Like Nastya नाम का चैनल शुरू किया। पहले इस चैनल पर पढ़ाई-लिखाई से जुड़े हुए प्रोजेक्ट दिखाए जाते थे, जो एनास्तासिया के लिए होते थे। 2 साल के अंदर ही चैनल को अच्छी लोकप्रियता हासिल हो गई। पिछले साल तो ये चैनल यूट्यूब के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले चैनल्स में शुमार हो गया।