30 सेकंड में 58 पुशअप्स कर इस बच्चे ने किया हैरतअंगेज कारनामा, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

आज के समय में बच्चे किसी से कम नहीं है और कई ऐसे काम कर जाते हैं कि सभी हैरानी में पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक कारनामा पश्चिम बंगाल के हुगली में रहने वाले राजनाथ दत्त ने किया हैं जिसके चलते उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया हैं। राजनाथ बचपन से ही अपने माता-पिता के एथलीट बनने के सपने को साकार करने के लिए पुशअप्स की प्रैक्टिस करता रहता है। इस बार उसने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हिस्सा लिया और सात साल के राजनाथ ने महज 30 सेकेंड में 58 पुशअप्स किए।

बचपन में ही जिम्नास्टिक की रूचि रखने वाले राजनाथ को इसकी प्रेरणा अपने माता-पिता से मिली। उसके माता-पिता भी जिम्नास्टिक के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। राजनाथ ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लाइव कम्पटीशन में वर्चुअली भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे भारत को मनवा दिया। संस्था की तरफ से उसे मेडल और सर्टिफिकेट भी भेज दिया गया है।

राजनाथ दत्त के पिता पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं और मां अब एक गृहिणी हैं। एक समय में दोनों जिम्नास्टिक के खिलाड़ी थे। उसके पिता कौशिक दत्त कहते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है, अगर उन्हें देश और राज्य की सरकार से आर्थिक सहयोग मिलता है तो उनका बेटा इससे भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएगा।