हवाई जहाज की सीट पर नहीं समा पा रहा था यह लंबा शख्स, फ्लाइट कंपनी ने किया दिल जीतने वाला काम

कोरोना के इस दौर में ज्यादातर लोग हवाई जहाज से सफ़र करना ही पसंद करते हैं। हवाई जहाज में बिजनेस क्लास की सीट कई बार लंबे लोगों को परेशानी में डाल देते हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां 29 साल के बीयू जिनकी हाइट 7 फीट 1 इंच है को सीट में बैठने में परेशानी हो रही थी जिसके चलते उन्हें लगा था कि फ्लाइट से उतार दिया जाएगा लेकिन इसके उलट फ्लाइट कंपनी ने ऐसा काम किया जो सभी का दिल जीतने वाला था।

इस विशालकाय शख्स ने फ्लाइट के बिजनेस क्लास का टिकट बनवाया था। टिकटोकर बीयू ब्राउन को जॉर्जिया से नॉर्थ कैरोलिना जाना था। चूँकि उसकी हाइट ज्यादा है, इस वजह से उसने इमरजेंसी एग्जिट की सीट ली थी। उसे पता था कि हाइट की वजह से समस्या हो सकती है। लेकिन जब वो प्लेन में चढ़ा तो अपनी सीट पर समा ही नहीं पाया। इस वजह से लोगों के साथ-साथ खुद बीयू को भी ऐसा लगा कि अब उसे प्लेन से उतार दिया जाएगा। लेकिन एयरलाइन ने उसे शानदार तोहफा ही दे डाला। कंपनी ने उसकी टिकट फर्स्ट क्लास में अपग्रेड कर दी।

अपने साथ हुई इस घटना को बीयू ने ऑनलाइन शेयर किया। उसके टिकटोक पर 17 लाख फॉलोवर्स हैं। उसके द्वारा अपलोड वीडयो को अब तक 60 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। एटलांटा के रहने वाले बीयू ने आगे बताया कि हाइट की वजह से उसे हमेशा ट्रेवलिंग में समस्या होती है। लेकिन इस बार उसने कल्पना भी नहीं की थी कि हाइट की वजह से उसकी टिकट फर्स्ट क्लास में अपग्रेड हो जाएगी।