ओडिशा : बालासोर से सामने आया बेहद ही चौकाने वाला मामला, कानफोडू संगीत ने ली 63 मुर्गियों की जान!

ओडिशा के बालासोर से बेहद ही चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां, एक शख्स ने दावा किया कि पड़ोसी में शादी के दौरान बजे कानफोडू संगीत की वजह से उनकी मुर्गियों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। निलगिरि थाने में दर्ज प्राथमिकी में रंजीत परिदा ने आरोप लगाया है कि उसके गांव में आई एक बारात में बज रहे डीजे की तेज आवाज से उसकी 63 मुर्गियों की मौत हो गई। फार्म मालिक का कहना है कि उसने वहां जाकर आवाज कम करने की अपील भी की, लेकिन लोगों ने उसे गाली देकर भगा दिया। इसके बाद उसने खेत में देखा तो पाया कि मुर्गियों की मौत हो गई है।

उधर, दूल्हे के परिवार वालों का कहना है कि परीदा का आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब तेज हॉर्न के बीच मुर्गियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है, तब तो उनकी मौत नहीं होती तो फिर DJ की आवाज से वो कैसे मर सकती हैं?