आज के समय में सोशल मीडिया देश-विदेश की जानकारी प्राप्त करने का बहुत अच्छा जरिया बना हैं और चर्चित खबरें वायरल भी होती है। ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं जिसमें एक शख्स के घर पर एक साथ पूरे 45 अजगर निकले। तो आइये जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में और देखें इसका वायरल विडियो।
टेक्सास में एक शख्स तब चौंक गया जब उसे उसके घर के नीचे 45 जहरीले सांप दिखाई पड़े। दरअसल शख्स बुधवार को घर के नीचे एक तार चेक करने के लिए पहुंचा को नजारा देखकर बुरी तरह घबरा गया। यहां उसे कई सारे अजगर सांप दिखाई पड़े। इसके बाद उसने स्नेक रिमूवल सर्विस को बुलवाकर इन्हें बाहर निकलवाया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
* स्नेक रिमूवल टीम ने शेयर किया वीडियो
इन सांपों को निकालने के लिए पहुंची बिग कंट्री स्नेक रिमूवल की टीम ने इसके वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया। वीडियो के साथ में लिखा है- हम यहां लंच के समय पहुंचे और यहां इतनी बड़ी संख्या में सांपों को देखकर चौंक गए। इस वीडियो को अबतक 1.1 मिलीयन बार देखा जा चुका है। वीडियो में टीम एक एक कर सांपों को निकाल रही है। * जब टॉयलेट सीट के भीतर से निकला अजगर
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में एक शख्स जब सुबह-सुबह अपने बाथरूम में पहुंचा तो उसने ऐसी चीज देखी कि जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। शख्स सुबह-सुबह फ्रेश होने के लिए बाथरूम पहुंचा था। जैसे ही उसने बाथरूम का दरवाजा खोला तो देखा कि टॉयलेट सीट में एक अजगर बैठा हुआ है। शख्स ने जैसे ही अजगर देखा उसकी चीखें निकल पड़ीं। अजगर को देखकर उस व्यक्ति का पूरा परिवार डर गया और फिर उन्होंने ब्रिस्बेन स्नेक कैचर्स को मदद के लिए फोन मिलाया।
* गर्मी बढ़ते ही आस्ट्रेलिया के घरों में मिलने लगते हैं सांप
बीते कुछ दिनों से आस्ट्रेलिया के लोगों को लगातार सांपों और खासकर अजगर का सामना अपने बाथरूम में करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं। आस्ट्रेलिया में कई बार लोगों को अपने घरों के पीछे अजगर मिलते रहते हैं लेकिन मौसम के गर्म होने पर ये ठंडी जगहों को ढूंढते हैं। ऐसे में अकसर ये एयरकंडीशन या रेफ्रिजरेटर के आसपास पाए जाते हैं। लेकिन जब गर्मी हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो ये नमी वाली जगहों को ढूंढने लगते हैं। यहीं वजह है कि ये कई बार घरों को कमोड में पाए जाते हैं।