अंडे भारतीय भोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जिसे कई शाकाहारी लोग भी खाना पसंद करते हैं। प्रोटीन से भरपूर अंडे से बने व्यंजन लोगों द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं, खासतौर से ऑमलेट। आपने भी ऑमलेट का स्वाद लिया होगा, लेकिन ज्यादा से ज्यादा कितने अंडे के ऑमलेट का। आज इस कड़ी में हम आपको 40 अंडे का बना ऑमलेट कैसे बना इसके बारे में बताने जा रहे हैं। दुकानदार ने 40 अंडों का ऐसा ऑमलेट तैयार किया है कि अकेले खाने वाला तो देखकर ही रो पड़ेगा और खाने से मना कर देगा। यूट्यूब पर फूड ब्लॉग ARE YOU HUNGRY चैनल से इस 40 अंडे वाले ऑमलेट का नज़ारा दिखाया गया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ है और अब तक इसे एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा है कि इतना फैट देखकर तो कॉलेस्ट्रॉल को भी हार्ट अटैक आ जाएगा। एक यूज़र ने लिखा – क्यों, काहे किया ऐसा?वीडियो में दुकानदार ने जैसे ही 40 अंडे की जर्दी एक भगोने में डालकर फेंटनी शुरू की, इसके बाद उसने पैन में बटर की 100-100 ग्राम वाले 2 ब्लॉक्स डाल दिए। इसमें टमाटर-प्यार को ज़रा सा भूनकर उसने फेंटे गए अंडों की आधी खेप डाल दी। ज़रा पकने के बाद वो आधा और बैटर पैन में डालता है और उछालकर पलट देता है। इसके बाद दुकानदार ने ऑमलेट पर बटर सॉस डाला और फिर कबाब को भी फ्राई करके डाल दिया। चीज़ और लैट्यूस से इसकी गार्निशिंग हुई और तैयार हो गया 40 अंडे का ऑमलेट।