आपने कई बाइकर्स को देखा होगा जो अपनी बाइक उठाकर बस घूमने निकाल जाते हैं। वहीँ कई बाइकर्स हैं जो किसी अच्छे और सोशल काम के लिए भी बाइक राइड करते हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जर्मनी से जहां एक 6 साल के बच्चे के लिए 20 हजार Bikers जमा हो गए। इसके पीछे का कारण बेहद हैरान करने वाला हैं जो आपकी भी आंखें नाम कर देगा। ये सभी बच्चे की आखिरी ख्वाहिश के लिए जमा हुए थे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हजारों बाइकर्स सड़क पर रैली की तरह नजर रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि जर्मनी के रौडरफेन (Rhauderfehn) में पिछले साल एक 6 साल के बच्चे को कैंसर का पता चला था। वो आखिरी स्टेज में था और उसका बच पाना नामुमकिन था। बच्चे को बाइक्स और उनकी आवाज सुनने का बहुत शौक था। उसकी आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसके माता-पिता ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट डाला। उन्हें लगा था कि 15-20 लोग तो जरूर आएंगे मगर उन्हें तब हैरानी हुई जब 15-20 लोग नहीं, 15-20 हजार लोग अपनी बाइक पर सवार होकर चले आए।सारे बाइकर्स ने बच्चे के सामने गाड़ी चलाते हुए उसको सलामी दी। यूट्यूब एक वीडियो में बच्चे की खुशी साफ देखी जा सकती है। वहीं ट्विटर पर गुडबल नाम के एक अकाउंट ने इस घटना से जुड़ा वीडियो शेयर किया जिसपर एक शख्स ने कमेंट किया जो उस रैली का हिस्सा था। उसने बताया कि बच्चे की जान नहीं बच सकी मगर उन सब लोगों को बच्चे के लिए ये कर के बहुत खुशी मिली। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो जा रहे हैं। ये वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है।