गोद में लेकर घूमने वाली 115 सेंटीमीटर लंबी पत्नी ने दिया बच्चे को जन्म

कहते हैं ना कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं। इस पंक्ति को सार्थक करती हैं यह जोड़ी जो मलेशिया के टेरेंगगनु में रहती हैं। हम बात कर रहे हैं ऐसे कपल की जिसमें महिला की लंबाई 115 सेंटीमीटर हैं और पति से गोद में उठाकर लेकर घूमता हैं। अब इस महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया हैं। हम जिस महिला की बात कर रहे हैं सयकिला नोरजमा अमीरा की। बात अगर अमीरा के पति मुहम्मद अज़री ज़ैदी की करें, तो वो उम्र में अमीरा से आठ साल छोटी है। दोनों की मुलाकात 2020 में हुई थी। इसके बाद अजरी अमीरा की पर्सनालिटी खींचता चला गया और आखिर में मार्च 2021 में दोनों ने शादी कर ली। अजीरा कई जगह अपनी पत्नी को गोद में लेकर चलता है। अमीरा उसका पति और बच्चा तीनों आपस में काफी खुश हैं। लोग परिवार को ढेर साड़ी बधाइयाँ दे रहे हैं।

25 जनवरी को अमीरा ने एक बेटे को हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में जन्म दिया। अमीरा खुद 115 सेंटीमीटर लंबी है। ऐसे में डॉक्टर्स को बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि वो अपने गर्भ में एक बच्चे को 9 महीने पाल पाएगी। आमतौर पर एक एवरेज बच्चे की हाइट जन्म के समय 45 सेंटीमीटर होती है। ऐसे में डॉक्टर्स को ये नामुमकिन ही लग रहा था। लेकिन ये चमत्कार हो गया और अब अमीरा एक बेटे की मां है।

खुद अमीरा के लिए ये प्रेग्नेंसी सरप्राइज की तरह था। उसे भी नहीं यकीन था कि वो बच्चे को 9 महीने तक कैरी कर पाएगी। अपना अनुभव शेयर करते हुए अमीरा ने कहा कि ये वाकई चमत्कार था कि उसे प्रेग्नेंसी में कोई दिक्कत नहीं हुई। सिर्फ डिलीवरी के समय उसे एक्स्ट्रा प्रिकॉशन और एक्स्ट्रा सुपरविजन चाहिए था। प्रेग्नेंसी से पहले लोगों ने अमीरा को कई बार बच्चा पैदा ना करने का सुझाव दिया था। लोगों का मानना था कि इतनी छोटी हाइट में वो कैसे एक बच्चे को पाल पाएगी।