जब भी हम कोई कार या टू व्हीलर खरीदतें है तो चाहते है कि उसका नंबर कुछ अलग हो जिसके लिए कई बार कीमत भी चुकाने को तैयार हो जाते है। ऐसा ही कुछ जयपुर के एक व्यक्ति ने किया। लेकिन इसमें चौकाने वाली बात यह हुई कि व्यक्ति ने वीआईपी नंबर के लिए 3 लाख रुपए की कार के 5 लाख 21 हजार रुपए खर्च कर दिए।
शुक्रवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी। इसके मुताबिक, बीएस-5 कैटेगरी के चौपहिया वाहनों के लिए पिछले दिनों खोली गई नई पंजीयन सीरीज आरजे 45 सीएम के 0001 नंबर के लिए नीलामी की गई। जिसके लिए लोगों ने आवेदन किया था। इन कारों में मर्सिडीज से लेकर मारुति ऑल्टो तक थी। ऑल्टो के मालिक संजय ने 5.21 लाख की सबसे अधिक बोली लगाई। आरटीओ राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ऐसा पहली बार है कि मर्सिडीज गाड़ी को छोड़कर यह नंबर ऑल्टो कार को गया। बोली मर्सिडीज कार मालिक ने शुरू की थी। वैगनआर, क्रेटा और ऑल्टो मालिक बोली लगाते गए। 1.5 लाख पर पहुंचते ही मर्सिडीज का मालिक बोली बीच में छोड़कर चला गया। वीआईपी नंबर के लिए चुकाई मोटी कीमत
ऑल्टो की कीमत : 3.02 लाख रुपए नंबर के लिए बोली : 5.21 लाख रुपए आवेदन का डीडी : 1.01 लाख रुपए नंबर की कुल कीमत : 6.22 लाख रुपए