Year Ender 2025: इस साल भारत में लॉन्च हुए ये प्रमुख फोल्डेबल फोन, जानें फीचर्स और कीमत

पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल फोन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। सैमसंग, गूगल, वीवो जैसी कंपनियों ने नए मॉडल पेश किए हैं और इन्हें ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अगले साल भी यह ट्रेंड जारी रहने की संभावना है। अगर आप नए साल के मौके पर अपने लिए फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यहां इस साल भारत में लॉन्च हुए फोल्डेबल फोन की पूरी लिस्ट और उनकी विशेषताएं दी जा रही हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 7

सैमसंग ने जुलाई 2025 में Galaxy Z Fold 7 लॉन्च किया। इस फोन में 8 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। यह Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है। कैमरा सेटअप में 200MP का प्राइमरी लेंस, 10MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। 4,400 mAh की बैटरी से लैस इस फोन की कीमत 1,74,999 रुपये से शुरू होती है।

Samsung Galaxy Z Flip 7

Z Fold 7 के साथ ही सैमसंग ने जुलाई में Z Flip 7 भी पेश किया। अनफोल्ड होने पर इसका 6.9 इंच AMOLED डिस्प्ले और कवर डिस्प्ले 4.1 इंच का है। कवर डिस्प्ले से आप फोन को अनफोल्ड किए बिना ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें Exynos 2500 चिपसेट और 4,300 mAh की बैटरी लगी है। रियर कैमरा 50MP का है। इसकी शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है।

Vivo X Fold 5

वीवो ने जुलाई में Vivo X Fold 5 लॉन्च किया। इसमें 8.03 इंच का LTPO AMOLED मेन डिस्प्ले और 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले है, दोनों 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आते हैं। यह Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है और 6,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। रियर कैमरा ट्रिपल सेटअप के साथ 50MP का मुख्य लेंस प्रदान करता है। इसकी कीमत 1,49,999 रुपये रखी गई है।

Google Pixel 10 Pro Fold

गूगल ने अगस्त में Pixel 10 Pro Fold लॉन्च किया। इसमें 8 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले है, दोनों 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आते हैं। फोन में Google Tensor G5 चिपसेट लगा है। रियर कैमरा सेटअप ट्रिपल लेंस का है: 48MP + 10.8MP + 10.5MP। पावर के लिए 5,015 mAh की बैटरी दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 1,72,999 रुपये है।