स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त छलांग लगाई है। आज के फ्लैगशिप फोन इतने पावरफुल कैमरों से लैस हैं कि वे प्रोफेशनल DSLR और मिररलेस कैमरों को भी कड़ी टक्कर देने लगे हैं। बड़े सेंसर, अत्याधुनिक इमेज प्रोसेसिंग, AI आधारित फीचर्स और बेहतर स्टेबिलाइजेशन की वजह से मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी अब एक नए स्तर पर पहुंच चुकी है। आमतौर पर माना जाता है कि कैमरा क्वालिटी के मामले में iPhone सबसे आगे रहता है, लेकिन मशहूर कैमरा टेस्टिंग प्लेटफॉर्म DXOMARK की 2025 की लेटेस्ट रैंकिंग इस सोच को पूरी तरह बदल देती है। हैरानी की बात यह है कि इस बार iPhone टॉप पर नहीं, बल्कि तीसरे स्थान पर नजर आता है।
Huawei Pura 80 UltraDXOMARK की नई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 का सबसे बेहतरीन कैमरा फोन Huawei Pura 80 Ultra को घोषित किया गया है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का दमदार 1-इंच प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो वेरिएबल अपर्चर तकनीक के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मौजूद हैं, जो क्रमशः 3.7x और 9.4x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करते हैं। बड़े सेंसर और एडवांस कंट्रोल्स की बदौलत यह फोन कम रोशनी से लेकर तेज रोशनी तक हर कंडीशन में शानदार तस्वीरें कैप्चर करता है। हालांकि, फिलहाल यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है।
Oppo Find X8 Ultraदूसरे स्थान पर Oppo Find X8 Ultra ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। इस फोन में एक बेहद एडवांस क्वाड कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें कुल पांच अलग-अलग सेंसर शामिल हैं। इसमें 1-इंच का 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 3x और 6x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ एक खास क्रोमा सेंसर भी मौजूद है। यह कैमरा सेटअप खासतौर पर कलर एक्यूरेसी, डिटेलिंग और जूम फोटोग्राफी के लिए सराहा जा रहा है। हालांकि, यह फोन भी अभी भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
Apple iPhone 17 Proतीसरे नंबर पर Apple iPhone 17 Pro ने जगह बनाई है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें तीनों कैमरे 48 मेगापिक्सल के हैं और 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिलता है। DXOMARK के अनुसार, वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में iPhone 17 Pro अब भी इंडस्ट्री के सबसे मजबूत विकल्पों में से एक है। इसकी कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी तकनीक स्टिल फोटोज और वीडियो दोनों को बेहतरीन क्वालिटी देती है। भारतीय बाजार में इस फोन की शुरुआती कीमत लगभग 1,34,900 रुपये बताई जा रही है।
Vivo X200 Ultraचौथे पायदान पर Vivo X200 Ultra का नाम शामिल है, जो ZEISS ऑप्टिक्स के साथ एक पावरफुल कैमरा सिस्टम पेश करता है। इस फोन में 35mm प्राइमरी लेंस, अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल का हाई-रिजॉल्यूशन पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। खास बात यह है कि लो-लाइट फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए इसमें एडवांस Sony सेंसर और जिम्बल स्टेबिलाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे तस्वीरें और वीडियो ज्यादा शार्प और स्टेबल नजर आते हैं।
Google Pixel 10 Pro XLवहीं पांचवें स्थान पर Google Pixel 10 Pro XL ने अपनी जगह बनाई है। इस स्मार्टफोन में Pixel सीरीज की पहचान मानी जाने वाली शानदार इमेज प्रोसेसिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। AI आधारित फीचर्स, नैचुरल कलर्स और बेहतरीन डायनामिक रेंज इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। DXOMARK की 2025 की यह रैंकिंग साफ संकेत देती है कि कैमरा स्मार्टफोन की दुनिया में प्रतिस्पर्धा अब पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प हो चुकी है।