आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया हर उम्र और वर्ग के लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी में खास जगह बना चुका है। खासतौर पर Instagram का क्रेज़ तेजी से लोगों के बीच बढ़ रहा है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम खुद इंस्टाग्राम पर एक्टिव होते हुए भी नहीं चाहते कि कोई और हमें ऑनलाइन देखे। हो सकता है आप शांति से कुछ ब्राउज़ करना चाहते हों या किसी को रिप्लाई करने का मूड न हो—ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि कैसे आप दूसरों से अपनी ऑनलाइन एक्टिविटी को छिपा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन स्टेटस कैसे छुपाएं?इंस्टाग्राम में एक बेहद काम का फीचर होता है—Activity Status। इससे यह पता चलता है कि आप कब ऑनलाइन थे या फिलहाल एक्टिव हैं या नहीं। लेकिन अच्छी बात ये है कि आप चाहें तो इस फीचर को बंद करके अपनी उपस्थिति को एक रहस्य बना सकते हैं।
- सबसे पहले अपने Android या iPhone में इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
- अपनी प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- फिर ऊपर दाईं ओर बनी तीन लाइनों पर क्लिक करें।
- नीचे स्क्रॉल करें और Settings and Privacy ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद जाएं Messages and story replies सेक्शन में और क्लिक करें Show activity status पर।
- अब इस विकल्प को बंद कर दें।
बस, इतना करने के बाद कोई भी यह नहीं जान पाएगा कि आप कब ऑनलाइन थे या हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो चाहते हैं कि उनका डिजिटल स्पेस थोड़ा प्राइवेट बना रहे।
इन बातों का भी रखें ध्यानध्यान रखें कि अगर आप दूसरों से अपनी एक्टिविटी छिपाते हैं, तो आप भी किसी और का ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाएंगे। यह सेटिंग सिर्फ इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज और एक्टिविटी सेक्शन में लागू होती है। और हां, जब मन चाहे आप इसे वापस ऑन भी कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी से भी छिप सकते हैंअगर आप चाहते हैं कि कुछ लोग आपकी Instagram Story न देख पाएं, तो वो भी मुमकिन है। इसके लिए:
- Settings and Privacy में जाएं
- Story सेक्शन में क्लिक करें
- फिर Hide story from पर टैप करें और उन लोगों को सेलेक्ट करें जिनसे आप स्टोरी छुपाना चाहते हैं।