सभी को हैरान करने आ रही है Samsung Galaxy S26 सीरीज, लॉन्च डेट से उठा पर्दा; जानिए कब होगी एंट्री

स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर हलचल मचाने के लिए सैमसंग पूरी तरह तैयार है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी अपनी अगली फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज को जल्द ही पेश करने जा रही है, जिसे लेकर यूजर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस नई लाइनअप के सभी मॉडल्स प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आने वाले हैं। बीते कुछ समय से इसकी लॉन्च टाइमिंग को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं—कुछ रिपोर्ट्स जनवरी की ओर इशारा कर रही थीं, तो कुछ में फरवरी लॉन्च की बात कही गई थी। अब इन कयासों पर विराम लगने लगा है और लॉन्च डेट लगभग तय मानी जा रही है।

कोरियाई मीडिया की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग अपनी Galaxy S26 सीरीज को 25 फरवरी को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर सकती है। यह लॉन्च कंपनी के पिछले ट्रेंड से थोड़ा अलग नजर आ रहा है। जहां Galaxy S24 और S25 सीरीज को जनवरी में पेश किया गया था, वहीं Galaxy S23 सीरीज की एंट्री 1 फरवरी 2023 को हुई थी। ऐसे में Galaxy S26 लाइनअप की लॉन्चिंग में करीब चार हफ्तों की देरी देखी जा रही है, जिसकी वजह से फैन्स को थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ेगा।

कब से शुरू होगी बिक्री?

लॉन्च डेट आगे खिसकने का असर बिक्री पर भी साफ नजर आने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy S26 सीरीज के स्मार्टफोन मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह से बाजार में उपलब्ध हो सकते हैं। यानी लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद ये डिवाइस रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए आ जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में तीन मॉडल्स शामिल होंगे—Galaxy S26, Galaxy S26 Plus और सबसे प्रीमियम Galaxy S26 Ultra।

Galaxy S26 Ultra बनेगा आकर्षण का केंद्र

पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा सुर्खियां Galaxy S26 Ultra बटोरने वाला है। सैमसंग इस फ्लैगशिप मॉडल को पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल और एडवांस बनाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें नया और ज्यादा एफिशिएंट डिस्प्ले, इंटीग्रेटेड प्राइवेसी स्क्रीन, अपग्रेडेड लेंस और नई कोटिंग, बड़ा मेन और टेलीफोटो अपर्चर, वाइड एंगल सेल्फी कैमरा और पहले से तेज वायर्ड व वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, ज्यादा फास्ट और एनर्जी-एफिशिएंट प्रोसेसर, नए वीडियो कंट्रोल ऑप्शन्स, हाई-स्पीड मेमोरी और पतला, प्रीमियम डिजाइन भी इस फोन की बड़ी खासियतें होंगी। कुल मिलाकर, Galaxy S26 Ultra को करीब 10 बड़े अपग्रेड्स के साथ पेश किया जा सकता है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क बना सकते हैं।