Poco M7 5G: भारत में हुआ लॉन्च, 120Hz रिफ्रेश रेट और दमदार बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन

Poco M7 5G को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे 10,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया है, जिससे यह एक किफायती स्मार्टफोन बन जाता है। इसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, डुअल कैमरा सेटअप, 6GB रैम, और दमदार बैटरी जैसी कई बेहतरीन खूबियां दी गई हैं। बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद, यह फास्ट चार्जिंग और अच्छे प्रोसेसर के साथ आता है। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस।

Poco M7 5G के स्पेसिफिकेशंस

📱 डिस्प्ले: 6.88 इंच का HD+ स्क्रीन, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट
⚡ प्रोसेसर: Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, Adreno GPU
💾 रैम और स्टोरेज: 8GB तक रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज
📲 ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14 बेस्ड Hyper OS
🔄 सॉफ्टवेयर अपडेट: 2 साल तक Android अपडेट, 4 साल तक सिक्योरिटी पैच
🔋 बैटरी: 5,160mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग (33W इन-बॉक्स चार्जर)
📷 कैमरा: 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
🔐 अन्य फीचर्स: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP52 सर्टिफिकेशन, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, बॉटम-फायरिंग स्पीकर (150% सुपर वॉल्यूम)

कीमत और अल्टरनेटिव्स

Poco M7 5G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है, जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 10,999 रुपये का है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। हालांकि, यह केवल लॉन्च ऑफर कीमत है। 7 मार्च के बाद, इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 10,499 रुपये और 11,499 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सैटिन ब्लैक, मिंट ग्रीन और ओशन ब्लू रंगों में लॉन्च किया है। Poco M7 5G की टक्कर बाजार में पहले से मौजूद Samsung Galaxy F06 5G और Moto G35 जैसे बजट 5G स्मार्टफोन्स से होगी, जो इसी प्राइस सेगमेंट में आते हैं।