आजकल लगभग हर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ब्लैक फ्राइडे और बिग सेल चल रही हैं। इस दौरान सामान की कीमतें काफी कम हो जाती हैं, जिससे लोग जमकर शॉपिंग करते हैं। लेकिन इसी दौरान स्कैमर्स भी सक्रिय हो जाते हैं और फर्जी वेबसाइट्स या झूठे ऑफर्स के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। हाल ही में 2,000 से अधिक ऐसी फर्जी वेबसाइट्स का पता चला है, जो असली लगती थीं और लोगों से सेल के नाम पर पैसे ऐंठ रही थीं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सतर्क रहना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कुछ अहम टिप्स जिससे आप सुरक्षित रह सकते हैं।
भरोसेमंद वेबसाइट का ही करें इस्तेमालऑनलाइन शॉपिंग के लिए हमेशा प्रमाणित और भरोसेमंद वेबसाइट का ही चयन करें। सोशल मीडिया या मैसेज के जरिए आए झूठे ऑफर्स के लालच में किसी नई या संदिग्ध वेबसाइट पर शॉपिंग करने से बचें।
URL में लॉक आइकन की जांच करेंकिसी भी वेबसाइट पर शॉपिंग करने से पहले URL पर ध्यान दें। असली वेबसाइट का URL बिल्कुल सही होता है और इसमें लॉक आइकन भी दिखाई देता है। लॉक आइकन बताता है कि साइट SSL (सिक्योर सॉकेट लेयर) एनक्रिप्शन के साथ सुरक्षित है, जिससे आपका डेटा सुरक्षित रहता है।
डेबिट कार्ड से शॉपिंग न करेंऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड या मोबाइल पेमेंट ऐप का ही उपयोग करें। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल खतरे से खाली नहीं है। अगर डेबिट कार्ड की डिटेल्स लीक हो जाती हैं, तो साइबर क्रिमिनल्स आपके बैंक अकाउंट से सीधे पैसे निकाल सकते हैं।
पब्लिक वाई-फाई से बचेंकैफे, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जैसी जगहों पर मौजूद पब्लिक वाई-फाई से ऑनलाइन शॉपिंग करने से बचें। पब्लिक वाई-फाई की सुरक्षा कम होती है और इसका इस्तेमाल हैकिंग के लिए किया जा सकता है। हमेशा सुरक्षित और निजी कनेक्शन से ही ऑनलाइन शॉपिंग करें।