नए साल में iPhone यूजर्स के लिए खास तोहफा, iOS 26.3 अपडेट जल्द लाएगा नए फीचर्स

आईफोन यूजर्स को नए साल की शुरुआत में तकनीकी तोहफा मिलने वाला है। जल्द ही iOS 26.3 अपडेट रोलआउट हो सकता है, जो सिर्फ बग-फिक्स नहीं बल्कि कई अहम फीचर्स के साथ आएगा। बीटा वर्जन के अनुसार, इस अपडेट से एंड्रॉयड से iPhone और iPhone से एंड्रॉयड में डेटा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा। साथ ही सिस्टम परफॉर्मेंस और यूजर इंटरफेस में भी सुधार देखने को मिलेगा।

एंड्रॉयड-आईफोन स्विचिंग होगी आसान

फिलहाल, एंड्रॉयड से iPhone पर डेटा ट्रांसफर करना और iPhone से एंड्रॉयड पर डेटा मूव करना जटिल और समय लेने वाला काम है। iOS 26.3 इस प्रक्रिया को सरल बनाएगा। ऐप्पल और गूगल मिलकर इसे डेवलप कर रहे हैं, जिससे यूजर्स बिना ज्यादा परेशानी के अपने डिवाइस या इकोसिस्टम बदल सकेंगे। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर स्विच करना चाहते हैं।

थर्ड-पार्टी वीयरेबल्स के लिए नोटिफिकेशन सपोर्ट

iOS 26.3 में यूरोपियन यूजर्स के लिए थर्ड-पार्टी वीयरेबल्स पर नोटिफिकेशन सपोर्ट भी शामिल किया जा रहा है। इसके बाद यूजर्स ऐप्पल वॉच के साथ-साथ कुछ स्मार्टवॉच ब्रांड्स को कनेक्ट करके नोटिफिकेशन रिसीव कर पाएंगे। हालांकि, लिमिटेशन के चलते एक समय में ऐप्पल वॉच और थर्ड-पार्टी वॉच दोनों को एक साथ कनेक्ट नहीं किया जा सकेगा। यह फीचर यूरोपीय संघ के कड़े नियमों के कारण लागू किया जा रहा है।

नए वालपेपर और UI बदलाव

iOS 26.3 के साथ ऐप्पल नए ब्लैक यूनिटी वालपेपर को भी पेश कर सकता है। हर साल की तरह, इस साल भी नए वालपेपर यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, वालपेपर सेक्शन में बदलाव किया गया है—अब पारंपरिक वालपेपर और एस्ट्रोनॉमी आधारित वालपेपर को अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है। मौसम आधारित नए वालपेपर भी शामिल किए गए हैं। ऐप्पल ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2026 के अंत तक अपडेट सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।