अगर आप 25 हजार रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Motorola Edge 50 Pro आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। Amazon पर यह फोन फिलहाल 19,109 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। फोन में कलर-एक्यूरेट डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। हालांकि ध्यान रखें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से।
Motorola Edge 50 Pro पर डिस्काउंट ऑफरMotorola Edge 50 Pro 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी लिस्टेड कीमत 41,999 रुपये है, लेकिन Amazon पर इसे अभी सिर्फ 22,890 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी फोन पर 19,109 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI पर 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट और Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी उपलब्ध है। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर में आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके अतिरिक्त बचत कर सकते हैं।
Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन्सइस फोन में 6.7-इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेज़ोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। HDR10+ सपोर्ट भी इसमें मौजूद है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है, जिसमें 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Motorola Edge 50 Pro का कैमरा सेटअपफोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 50 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh बैटरी दी गई है, जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Motorola Edge 50 Pro की ये खूबियां इसे बजट 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में एक दमदार विकल्प बनाती हैं, खासकर उन यूजर्स के लिए जो हाई-रिज़ॉल्यूशन सेल्फी, तेज चार्जिंग और स्मूद परफॉर्मेंस की तलाश में हैं।