30 रुपये से कम में Jio के ये प्रीपेड डेटा प्लान, जानें पूरी लिस्ट

देश के प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटरों में Reliance Jio को सबसे किफायती माना जाता है। कंपनी अपने यूजर्स को छोटे-बड़े कई डेटा वाउचर और प्रीपेड प्लान्स भी ऑफर करती है। खास बात यह है कि Jio के 4G डेटा वाउचर सिर्फ 11 रुपये से शुरू होते हैं।

आज हम आपके लिए Jio के तीन ऐसे प्रीपेड डेटा प्लान लाए हैं, जिनकी कीमत 30 रुपये से कम है। ये सभी केवल डेटा वाउचर हैं, यानी इनमें कोई कॉल या अन्य सर्विस की वैलिडिटी शामिल नहीं होती। कीमत के हिसाब से ये 11 रुपये, 19 रुपये और 29 रुपये के हैं। आइए जानते हैं इनके फायदे और खास बातें।

Reliance Jio 11 रुपये का प्रीपेड प्लान


11 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को एक घंटे की वैलिडिटी मिलती है। इस दौरान डेटा को अनलिमिटेड बताया गया है, लेकिन असल में इसका FUP (Fair Usage Policy) 10GB डेटा है। डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है। यह प्लान केवल छोटी जरूरत या इमरजेंसी के लिए सही है।

Reliance Jio 19 रुपये का प्रीपेड प्लान

19 रुपये वाले प्लान में 1GB डेटा और 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान तब काम आता है जब आपका FUP डेटा पहले ही खत्म हो गया हो और आपको डेटा का थोड़ा अतिरिक्त बैकअप चाहिए हो।

Reliance Jio 29 रुपये का प्रीपेड प्लान

29 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा और 2 दिन की वैलिडिटी है। डेटा कम जरूर है, लेकिन यह प्लान इमरजेंसी बैकअप के तौर पर उपयोगी है। ध्यान दें कि यह भी केवल दो दिनों के लिए वैध है।

बेस प्लान एक्टिव होना जरूरी


इन सभी डेटा वाउचर का लाभ उठाने के लिए एक बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होना अनिवार्य है। अगर बेस प्लान एक्टिव नहीं है, तो इन वाउचर्स से डेटा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ये प्लान सभी टेलीकॉम सर्कल और यूजर्स के लिए समान रूप से उपलब्ध हैं।