iPhone 16 Plus पर बम्पर डिस्काउंट, Amazon-Flipkart नहीं बल्कि यहां मिल रही है बेस्ट डील

अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो iPhone 16 Plus इस वक्त बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। वर्तमान में इस डिवाइस की कीमत में सीधा 10,000 रुपये तक की कटौती देखने को मिल रही है। लेकिन खास बात यह है कि यह डील अमेजन या फ्लिपकार्ट पर नहीं बल्कि रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फोन की कीमत और बैंक ऑफर्स जानने के बाद आप भी इसे बिना खरीदे नहीं रह पाएंगे।

डिस्काउंट के बाद कीमत और ऑफर

iPhone 16 Plus अब 65,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। एप्पल ने इसे पहले 89,900 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन नई iPhone 17 सीरीज के आने के बाद इसकी कीमत 10,000 रुपये कम कर दी गई। एप्पल स्टोर पर इसकी कीमत फिलहाल 79,900 रुपये है, लेकिन रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर यह 69,990 रुपये में उपलब्ध है।

सिर्फ इतना ही नहीं, बैंक ऑफर्स के बाद कीमत और भी कम हो सकती है। अगर आप HSBC क्रेडिट कार्ड EMI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जो लगभग 7,500 रुपये तक हो सकता है। इसका मतलब है कि इस ऑफर के बाद iPhone 16 Plus की कीमत केवल 62,490 रुपये रह जाएगी।

iPhone 16 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 Plus में A18 बायोनिक चिपसेट मिलता है। इसके साथ ही इसमें नए Apple Intelligence फीचर्स का भी सपोर्ट है। फोन में 6.7-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो रेगुलर मॉडल से थोड़ी बड़ी है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल-लेंस सेटअप है। मेन सेंसर 48MP का है, जो किसी भी लाइट में शार्प फोटो कैप्चर करता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है जो लैंडस्केप और वाइड शॉट्स के लिए बढ़िया है। सेल्फी के लिए 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।