26 दिसंबर को HONOR चीन में अपनी नई WIN सीरीज के तहत दो दमदार 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में HONOR WIN और HONOR WIN RT शामिल होंगे। लॉन्च से पहले कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि ये दोनों स्मार्टफोन इंडस्ट्री के पहले ऐसे डिवाइस होंगे, जिनमें 10,000mAh की विशाल बैटरी दी जाएगी। इतनी बड़ी बैटरी के साथ ये फोन लंबे समय तक इस्तेमाल और हेवी परफॉर्मेंस के लिए नए मानक सेट करने वाले हैं।
HONOR X70 को भी छोड़ेंगे पीछेअब तक HONOR X70 को कंपनी का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन माना जा रहा था, जिसमें 8300mAh की बैटरी मिलती है। लेकिन नई WIN सीरीज इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फोन्स में एडवांस्ड सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स इन डिवाइसेज़ पर करीब 5 घंटे तक लगातार गेमिंग कर पाएंगे और इसके बावजूद 50 प्रतिशत से ज्यादा बैटरी बची रहेगी।
हाई-एंड सिक्योरिटी और मजबूतीHONOR पहले ही साफ कर चुका है कि WIN सीरीज में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। यह सेंसर गीले हाथों से भी फोन को अनलॉक करने में सक्षम होगा और सिर्फ एक टच में 0.14 सेकंड के भीतर फोन अनलॉक कर देगा। मजबूती के लिहाज से भी ये फोन किसी से कम नहीं होंगे। डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के लिए इन्हें IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिल सकती है, जिससे ये लगभग पूरी तरह वाटरप्रूफ बन जाएंगे।
दमदार स्नैपड्रैगन चिप और कूलिंग फैनपरफॉर्मेंस के मोर्चे पर HONOR WIN और WIN RT में स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ 16GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी का दावा है कि इन डिवाइस ने AnTuTu बेंचमार्क पर 44 लाख से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है। लंबे समय तक हाई-परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए इन फोन्स में खास इंटरनल कूलिंग फैन भी दिया जा सकता है।
शानदार डिस्प्ले और ऑडियो एक्सपीरियंसWIN सीरीज के स्मार्टफोन में 6.83 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला फ्लैट डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। ऑडियो के लिए इसमें HONOR सराउंड सबवूफर 2.0 दिया जा सकता है, जिससे गेमिंग और वीडियो देखने का अनुभव और ज्यादा इमर्सिव हो जाएगा। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इनमें बड़े सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिए जाने की भी उम्मीद है।