Gmail का ‘Unsubscribe’ बटन बन रहा है हैकर्स का हथियार, जानिए कैसे बचें इस जाल से

आजकल डिजिटल दुनिया में ठगों की चालाकी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अब ऐसे रास्ते अपना रहे हैं, जिनसे हम में से ज्यादातर लोग अनजाने में दो-चार होते रहते हैं — उनमें से एक है ईमेल के अंदर मौजूद 'Unsubscribe' बटन। अगर आप भी हर दिन आने वाले बेमतलब के प्रमोशनल ईमेल से तंग आकर बिना सोचे-समझे 'Unsubscribe' बटन दबा देते हैं, तो थोड़ा रुकिए और सतर्क हो जाइए! यह बटन अब एक नया साइबर स्कैम बन चुका है, जो आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

कैसे चल रहा है ये नया साइबर फ्रॉड?

अक्सर हम सोचते हैं कि 'Unsubscribe' बटन दबाकर हम अनचाहे ईमेल्स से छुटकारा पा लेंगे, लेकिन साइबर अपराधी अब इसी आदत का फायदा उठा रहे हैं।

वे आपको ऐसे ईमेल भेजते हैं, जो किसी न्यूज़लेटर या डील ऑफर जैसे लगते हैं — लेकिन ये फर्जी होते हैं। जब आप उस ईमेल में दिए गए 'Unsubscribe' लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आप अनजाने में स्कैमर्स को यह संकेत दे देते हैं कि आपका ईमेल अकाउंट एक्टिव और इस्तेमाल में है। यहीं से शुरू होता है खतरा।

कैसे बनता है ‘Unsubscribe’ लिंक एक ट्रैप?

इन स्कैम ईमेल्स में मौजूद 'Unsubscribe' लिंक में एक छुपा हुआ ट्रैकिंग कोड होता है। जैसे ही आप क्लिक करते हैं, स्कैमर्स को पता चल जाता है कि आपने मेल पढ़ा और उस पर प्रतिक्रिया दी।

फिर शुरू होती है बमबारी — फर्जी बैंक मैसेज, नकली जॉब ऑफर, इनाम जीतने की सूचनाएं और ऐसी चीजें जो आपको झांसे में ले आएं। कई बार तो ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में मालवेयर घुस सकता है या फिर आपकी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड और बैंक डिटेल्स चोरी हो सकती हैं।

कैसे रखें खुद को इस खतरे से सुरक्षित?

अनजान मेल को इग्नोर करें – अगर किसी अनजान शख्स या कंपनी से ईमेल आया है, तो उस पर बिल्कुल भी क्लिक न करें।

स्पैम के रूप में रिपोर्ट करें – जीमेल या अन्य प्लेटफॉर्म पर ऐसे मेल को “Report as Spam” कर देना ज्यादा सुरक्षित रहता है।

ईमेल छुपाने वाले टूल्स का इस्तेमाल करें – जैसे ‘Hide My Email’ या ‘Temporary Email’ जैसी सुविधाएं काफी मददगार हो सकती हैं।

सुरक्षा सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें – आपके डिवाइस का एंटीवायरस और ईमेल ऐप्स हमेशा लेटेस्ट वर्ज़न पर होने चाहिए।

हर क्लिक सोच-समझकर करें – अगर ईमेल संदिग्ध लगे, तो उस पर क्लिक करने से पहले दो बार सोचें।

हर 'Unsubscribe' सुरक्षित नहीं होता

ईमेल की भीड़ में से भरोसेमंद और फेक मेल्स को पहचानना आज एक जरूरी स्किल बन गया है। हर बार 'Unsubscribe' बटन पर क्लिक करना समझदारी नहीं, बल्कि खतरे को न्योता हो सकता है। इसलिए याद रखिए – थोड़ी सी सतर्कता आपको बड़े ऑनलाइन नुकसान से बचा सकती है। टेक्नोलॉजी हमारे लिए है, लेकिन इसका इस्तेमाल तभी फायदेमंद होता है जब हम इसे समझदारी से करें।

डिजिटल युग में सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।