
Reliance Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए Jio AI Cloud Storage सर्विस लॉन्च कर दी है। अब Jio प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को फ्री क्लाउड स्टोरेज का लाभ मिलेगा। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने चुनिंदा यूजर्स के लिए 100GB फ्री AI क्लाउड स्टोरेज की सेवा शुरू की थी, जिसे अब सभी योग्य प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
क्या हर कोई फ्री Jio क्लाउड सर्विस का लाभ उठा सकता है? नहीं, यह सुविधा केवल उन Jio प्रीपेड यूजर्स को मिलेगी जो ₹299 या उससे अधिक का प्लान लेते हैं। वहीं, Jio पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी यह लाभ उपलब्ध होगा, लेकिन केवल उन यूजर्स को जो ₹349, ₹449, ₹649, ₹749 या ₹1549 वाले प्लान्स में से कोई एक चुनते हैं।
Jio AI Cloud Storage की लिमिट कितनी है?अगर आपके मन में यह सवाल है कि Jio AI Cloud Storage में हर यूजर को कितनी स्टोरेज मिलेगी, तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज प्रदान किया जा रहा है।
Jio Cloud Storage क्या है?Jio Cloud Storage एक क्लाउड-बेस्ड सेवा है, जिससे रिलायंस जियो के करोड़ों यूजर्स अपने फोन के स्टोरेज को बचा सकते हैं। इस सर्विस के जरिए यूजर्स अपने फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को Jio के सर्वर पर सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका फोन खो भी जाता है, तो आप अपने डेटा को आसानी से क्लाउड से एक्सेस कर सकते हैं।
क्लाउड स्टोरेज के फायदेकुछ कंपनियां क्लाउड स्टोरेज के लिए यूजर्स से शुल्क लेती हैं, जबकि कुछ अब भी इसे फ्री में उपलब्ध करवा रही हैं। क्लाउड स्टोरेज का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप अपनी जरूरी फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर फोन की स्टोरेज को फुल होने से बचा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपका फोन खो जाता है या आपके पास डिवाइस नहीं है, तो भी आप किसी भी अन्य डिवाइस से अपने क्लाउड स्टोरेज को एक्सेस कर सकते हैं, जिससे आपका डेटा हमेशा सुरक्षित और उपलब्ध रहता है।