टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर एलन मस्क बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के बाद अब मस्क के अगले कदम को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क जल्द ही Starlink Phone नाम से एक ऐसा स्मार्टफोन ला सकते हैं, जो मौजूदा मोबाइल फोनों की परिभाषा ही बदल देगा। खास बात यह है कि इस फोन में न तो सिम कार्ड की जरूरत होगी और न ही पारंपरिक मोबाइल नेटवर्क की।
बताया जा रहा है कि यह डिवाइस Starlink की डायरेक्ट-टू-मोबाइल सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। इसके साथ ही इसमें एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स और अत्याधुनिक हार्डवेयर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है।
बिना सिम और नेटवर्क के होगी सीधी कॉलिंगसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर DogeDesigner नाम के एक यूज़र ने दावा किया है कि एलन मस्क SpaceX के तहत Starlink Mobile फोन को डेवलप कर रहे हैं। यह फोन पारंपरिक स्मार्टफोनों से पूरी तरह अलग होगा और हाई-एंड परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाएगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इसमें न्यूरल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकता है, जिससे फोन खुद सीखने और बेहतर फैसले लेने में सक्षम होगा।
मस्क की कंपनी Starlink पहले से ही कई टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर डायरेक्ट-टू-मोबाइल सैटेलाइट सर्विस का परीक्षण कर रही है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे इलाकों में भी कनेक्टिविटी संभव हो पाएगी, जहां आज तक मोबाइल नेटवर्क पहुंच ही नहीं सका है।
पहले कॉन्सेप्ट, फिर कमर्शियल लॉन्च की योजनाजानकारी के अनुसार, Starlink Phone को शुरुआती दौर में एक कॉन्सेप्ट डिवाइस के तौर पर पेश किया जा सकता है। इसके बाद तकनीक के सफल परीक्षण और यूज़र रिस्पॉन्स के आधार पर इसे कमर्शियल तौर पर लॉन्च किया जाएगा। एलन मस्क फिलहाल कई फ्यूचरिस्टिक प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहे हैं और यह फोन भी उसी दिशा का हिस्सा माना जा रहा है।
हाल ही में X पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा था कि वह Starlink ब्रांड का स्मार्टफोन देखना चाहता है। इस पर एलन मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि वह इस विचार के लिए पूरी तरह तैयार हैं और ऐसा करना कभी भी असंभव नहीं रहा है। मस्क के इस बयान ने यह साफ कर दिया कि Starlink Phone सिर्फ एक अफवाह नहीं, बल्कि एक गंभीर संभावना है।
AI और स्पेस टेक्नोलॉजी का होगा अनोखा मेलStarlink Phone को पूरी तरह से परफॉर्मेंस-सेंट्रिक डिवाइस के रूप में पेश किया जा सकता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ सैटेलाइट-आधारित स्पेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी सैटेलाइट कनेक्टिविटी होगी, जो इसे दुनिया के किसी भी कोने में काम करने लायक बना सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि एलन मस्क अकेले ऐसे टेक लीडर नहीं हैं जो स्मार्टफोन के भविष्य को बदलना चाहते हैं। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI भी अपना एक AI-आधारित गैजेट लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI का यह डिवाइस लोगों की मोबाइल फोन पर बढ़ती निर्भरता को कम करने में मदद कर सकता है।