OpenAI ने अपने AI प्लेटफॉर्म ChatGPT के इमेज जेनरेशन फीचर को नया रूप देकर और अधिक पावरफुल बना दिया है। GPT Image 1.5 के लॉन्च के साथ अब यूजर्स के पास अलग से इमेज सेक्शन उपलब्ध है, जिसमें वे न केवल इमेज बना सकते हैं, बल्कि उन्हें एडिट और टेक्स्ट विज़ुअल के रूप में बदल भी सकते हैं। पहले इमेज प्रॉम्प्ट सीधे चैट स्क्रीन में ही रहते थे, लेकिन अब ChatGPT ने इन प्रॉम्प्ट्स के लिए एक अलग, विशेष जगह दी है। यह अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहा है।
GPT Image 1.5 में हुए बदलावGPT Image 1.5 को यूजर्स के फीडबैक के आधार पर अपग्रेड किया गया है।
अब इमेज जेनरेशन काफी तेजी से होती है, जिससे समय की बचत होती है।
इमेज एडिटिंग में यूजर के प्रॉम्प्ट को अधिक सटीकता के साथ लागू किया जा सकता है।
यह लाइटिंग, लेआउट या चेहरों में बिना यूजर की अनुमति के कोई बदलाव नहीं करता।
टेक्स्ट इनपुट के लिए जेनरेट की गई इमेज पहले से ज्यादा क्लियर और रियलिस्टिक होती है।
अब एक साथ कई इमेज के लिए रिक्वेस्ट करना भी संभव है।
GPT Image 1.5 में नया Images SectionChatGPT की वेबसाइट और मोबाइल एप में अब साइडबार में एक नया Images टैब दिखाई देगा। इस टैब पर क्लिक करने पर यूजर्स को खाली चैट स्क्रीन की जगह विजुअल लेआउट मिलेगा। इसमें प्रॉम्प्ट बॉक्स, इमेज स्टाइल और टेम्प्लेट जैसे ऑप्शन होंगे, जो यूजर्स को अपनी इमेज के लिए आइडियाज खोजने में मदद करेंगे।
ChatGPT Images को कैसे इस्तेमाल करेंस्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्राउजर या ऐप में ChatGPT ओपन करें।
स्टेप 2: साइडबार में मौजूद Images आइकन पर टैप करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर ChatGPT Images का नया ग्राफिकल लेआउट ओपन होगा। यह पुराने यूआई से अलग है और अधिक विज़ुअल और इंटरैक्टिव अनुभव देता है।
स्टेप 4: आप अपनी इमेज को अपलोड कर इसे एडिट कर सकते हैं या प्रॉम्प्ट के जरिए नई इमेज जेनरेट कर सकते हैं।
GPT Image 1.5 के साथ अब फोटो एडिटिंग और इमेज क्रिएशन पहले से कहीं ज्यादा सरल, तेज और कस्टमाइजेबल हो गया है। यूजर्स अब अपने क्रिएटिव आइडियाज को आसानी से रियलिस्टिक इमेज में बदल सकते हैं और मल्टीपल इमेजेस भी एक साथ बना सकते हैं।