Apple Security Bounty Program: धांसू ऑफर!, iPhone हैक कर पाएं करोड़ों का इनाम

अगर आपके पास कोडिंग का कमाल है और हैकिंग की दुनिया में अपनी काबिलियत साबित करने का सपना देख रहे हैं, तो Apple आपको करोड़पति बनने का सुनहरा मौका दे रहा है। Apple Security Bounty Program के ज़रिए आप iPhone की सिक्योरिटी में सेंध लगाकर मोटा इनाम जीत सकते हैं।

क्या है ये प्रोग्राम?

एपल ने 2022 में इस प्रोग्राम की शुरुआत उन तकनीकी विशेषज्ञों और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के लिए की थी, जो कंपनी के डिवाइस की सिक्योरिटी चेन को तोड़ने की क्षमता रखते हैं। इस पहल का उद्देश्य है—अपने सिस्टम की कमजोरियों को पहचानना और उन्हें सही करना। इसके लिए Apple खुद एथिकल हैकर्स को आमंत्रित करता है कि वे उसके iPhone समेत अन्य डिवाइस पर पेनिट्रेशन टेस्ट करें।

कितनी है इनामी रकम?

Financial Express के मुताबिक, इनाम की राशि 5,000 डॉलर (लगभग ₹4.37 लाख) से लेकर 2 मिलियन डॉलर (लगभग ₹16-17 करोड़) तक हो सकती है। रकम इस बात पर निर्भर करेगी कि आप किस प्रकार की सुरक्षा कमजोरी पकड़ते हैं और उसका प्रभाव कितना गंभीर है।

उदाहरण के लिए:

फिजिकल एक्सेस से डिवाइस हैक – ₹2.18 करोड़ तक

यूज़र इंस्टॉल ऐप से अटैक – ₹1.31 करोड़ तक

नेटवर्क अटैक (यूज़र इंटरैक्शन के साथ) – ₹2.18 करोड़ तक

जीरो-क्लिक अटैक (बिना यूज़र इंटरैक्शन) – ₹8.74 करोड़

प्राइवेट क्लाउड में रिमोट अटैक – ₹8.74 करोड़

और सबसे बड़ा ग्रैंड प्राइज—अगर आप iPhone के Lockdown Mode को बायपास कर पाते हैं, तो आपको 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग ₹17.49 करोड़ मिल सकते हैं। यह फीचर खास तौर पर उच्च-स्तरीय डिजिटल खतरों से बचाने के लिए बनाया गया है।

किन डिवाइस और खामियों पर लागू?

Apple Security Bounty Program के तहत iPhone, Mac, Apple Watch जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। हालांकि, इसमें Apple Pay, फिशिंग या सोशल इंजीनियरिंग अटैक से जुड़ी कमजोरियां शामिल नहीं हैं। साथ ही, थर्ड-पार्टी सर्विस या एप्लिकेशन में पाई गई खामियां भी इस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं। इसका पूरा फोकस सिर्फ Apple के अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर है।

क्यों है ये मौका खास?

यह प्रोग्राम न सिर्फ आपको मोटा मुनाफा दे सकता है, बल्कि आपके नाम को इंटरनेशनल साइबर सिक्योरिटी कम्युनिटी में एक अलग पहचान भी दिला सकता है। अगर आपके पास कोडिंग की ताकत और सिक्योरिटी ब्रेक करने का हुनर है, तो शायद यह आपके लिए ज़िंदगी बदल देने वाला मौका साबित हो।