अगर आप Apple का MacBook Air खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है। एप्पल ने इसी साल मार्च में अपने लेटेस्ट M4 प्रोसेसर से लैस MacBook Air (2025) को बाजार में उतारा था। हालांकि, कंपनी अब अगली जनरेशन M5 चिप वाले मैकबुक पर भी काम कर रही है, लेकिन मौजूदा M4 प्रोसेसर वाला MacBook Air अपनी दमदार परफॉर्मेंस के चलते पहले ही यूजर्स का ध्यान खींच चुका है। इसी बीच ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इस लैपटॉप पर 10,000 रुपये से ज्यादा का आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह MacBook Air तीन अलग-अलग रंगों और दो डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप प्रीमियम लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, तो इस डील पर नजर डालना फायदेमंद हो सकता है।
MacBook Air (2025) पर मिल रहा शानदार डिस्काउंटAmazon पर Apple के M4 चिप वाले MacBook Air (2025) को खास ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। 13-इंच डिस्प्ले, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत फिलहाल 92,900 रुपये रखी गई है। यह अब तक की सबसे कम कीमतों में से एक मानी जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि Apple ने इस मॉडल को भारत में 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। यानी अभी सीधे तौर पर करीब 7,000 रुपये की कटौती देखने को मिल रही है।
इतना ही नहीं, MacBook Air के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भी घटकर 1,11,900 रुपये हो गई है, जबकि इसकी लिस्टेड प्राइस 1,19,900 रुपये थी। इसके अलावा, Amazon पर ICICI बैंक और SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। बैंक ऑफर्स को जोड़ लें, तो कुल मिलाकर इस लैपटॉप पर 10,000 रुपये से ज्यादा की बचत संभव है।
MacBook Air (2025) के दमदार स्पेसिफिकेशन्सस्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो MacBook Air (2025) में Apple का लेटेस्ट M4 प्रोसेसर दिया गया है। इस चिप में चार हाई-परफॉर्मेंस कोर और चार एफिशिएंसी कोर शामिल हैं, जो मल्टीटास्किंग और पावर एफिशिएंसी दोनों में बेहतर अनुभव देते हैं। भले ही कंपनी जल्द M5 चिप वाला मॉडल पेश कर सकती है, लेकिन मौजूदा M4 वर्जन भी रोजमर्रा के काम से लेकर प्रोफेशनल यूज तक के लिए काफी ताकतवर माना जा रहा है।
डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 13-इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 224 ppi है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक जाती है, जिससे आउटडोर इस्तेमाल में भी स्क्रीन साफ नजर आती है। खास बात यह है कि यह MacBook दो 6K रेजोल्यूशन वाले एक्सटर्नल डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है, जो क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए काफी उपयोगी फीचर है।
कनेक्टिविटी और ऑडियो में भी कोई कमी नहींकनेक्टिविटी के मामले में भी MacBook Air (2025) काफी एडवांस है। इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है, जिससे फास्ट और स्टेबल कनेक्शन मिलता है। लैपटॉप में दो USB 4 पोर्ट, एक MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक मौजूद है।
ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें स्पेशल ऑडियो सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है। साथ ही, बेहतर कॉलिंग और रिकॉर्डिंग के लिए इसमें तीन माइक्रोफोन भी शामिल किए गए हैं।
कुल मिलाकर, मौजूदा ऑफर्स के साथ Apple का MacBook Air (2025) एक शानदार डील साबित हो सकता है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो प्रीमियम डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू की तलाश में हैं।