iPhone SE 4 (iPhone SE 2025) का एप्पल फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। एप्पल के इस आईफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके बारे में पिछले कुछ समय से कई खबरें सामने आ रही हैं। iPhone SE सीरीज का पिछला मॉडल 2 साल पहले यानी 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से कंपनी ने दो नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर दी है, लेकिन इस मॉडल के अगले जेनरेशन को मार्केट में नहीं उतारा गया था। iPhone SE 4 को इस साल यानी 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन एप्पल ने इसका प्रोडक्शन 1 साल के लिए डिले कर दिया।
Apple iPhone SE 4 में कंपनी कम कीमत में कई ऐसे फीचर्स दे सकती है, तो कंपनी के iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13 जैसे फोन में नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE 4 में AI फीचर यानी Apple Intelligence फीचर मिल सकता है। साथ ही, फोन के डिस्प्ले से लेकर अन्य कई फीचर्स को अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है।
फीचर्स
6.1 इंच का OLED डिस्प्लेiPhone SE 4 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन का लुक और डिजाइन iPhone 14 से इंस्पायर्ड हो सकता है। इसके पिछले मॉडल में कंपनी ने LCD डिस्प्ले पैनल का यूज किया था। 2020 में लॉन्च हुए iPhone SE 2 के बाद से ही कंपनी ने अपने सस्ते आईफोन मॉडल में 4.7 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल यूज किया है और फोन का लुक iPhone 8 की तरह रखा है।
सेल्फी के लिए 48MP और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा
iPhone SE 4 में नया कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। अपकमिंग आईफोन मॉडल में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें स्मार्ट HDR, डीप फ्यूजन और इन्हांस नाइट मोड जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी पहली बार अपने सस्ते आईफोन में 48MP कैमरा यूज कर सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिल सकता है।
A18 Bionic चिपसेटफोन में A18 Bionic चिपसेट दिया जा सकता है, जो परफॉर्मेंस के लिहाज से बेहतर होगा। इसमें 8GB रैम और AI फीचर भी मिल सकता है। कंपनी का यह सबसे सस्ता आईफोन मॉडल होगा, जो AI फीचर को सपोर्ट करेगा।
Type C चार्जिंग फीचरiPhone SE 4 में भी USB Type C फीचर दिया जा सकता है। यह पहला SE मॉडल होगा, जिसमें Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। इससे पहले लॉन्च हुए सभी मॉडल लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट के साथ पेश हुए हैं।
5G मॉडमएप्पल का यह सस्ता iPhone कंपनी के 5G मॉडम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अब तक लॉन्च हुए सभी iPhone किसी अन्य ब्रांड के 5G मॉडम के साथ आए हैं।