Apple का पहला Foldable iPhone जल्द होगा लॉन्च!, जानिए क्या होगा खास

अमेरिका में टैरिफ की वजह से iPhone की कीमतों में बढ़ोतरी की खबरों के बीच Apple प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। जाने-माने टेक एनालिस्ट Jeff Pu के मुताबिक, Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है। यह स्मार्टफोन फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और 2026 में इसका प्रोडक्शन शुरू होने की पूरी संभावना है। माना जा रहा है कि Apple इसे उसी साल लॉन्च भी कर सकता है। 9to5Mac की रिपोर्ट में Jeff Pu के लेटेस्ट रिसर्च नोट का हवाला देते हुए बताया गया है कि Apple के फोल्डेबल iPhone में 7.8 इंच की इनर डिस्प्ले दी जा सकती है। इतना ही नहीं, Apple का फोकस सिर्फ फोल्डेबल iPhone पर ही नहीं बल्कि एक फोल्डेबल iPad पर भी है। इस डिवाइस में 18.8 इंच की विशाल फोल्डेबल स्क्रीन होने की उम्मीद है, जिससे यह प्रोफेशनल यूजर्स के लिए एक गेम चेंजर बन सकता है। ब्लूमबर्ग के टेक जर्नलिस्ट Mark Gurman ने भी इसी साल मार्च में जानकारी दी थी कि Apple का यह फोल्डेबल डिवाइस 2026 तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकता है। डिजाइन की बात करें तो यह डिवाइस Samsung Galaxy Z Fold सीरीज से प्रेरित हो सकता है।

Foldable iPhone की संभावित कीमत और फीचर्स – जानिए क्या होगा खास!

फोल्डेबल स्मार्टफोन की रेस में सैमसंग, वीवो, गूगल और हुवावे पहले से ही अपनी जगह बना चुके हैं। अब Apple भी अपने पहले फोल्डेबल iPhone के साथ इस मुकाबले में उतरने को तैयार है। सूत्रों की मानें तो इस डिवाइस में 5.5 इंच की कवर डिस्प्ले मिल सकती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें Face ID की जगह साइड-माउंटेड Touch ID सेंसर दिया जा सकता है, जिससे फोन का इस्तेमाल और भी सहज हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में इस फोल्डेबल iPhone की शुरुआती कीमत करीब $2300 (लगभग ₹1,98,000) हो सकती है। हालांकि, Apple ने इस कीमत या लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो 2026 में जैसे ही Apple का फोल्डेबल iPhone और iPad मार्केट में आएंगे, यह टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में एक बड़ा धमाका साबित हो सकता है।