पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंकने जा रही है। इस अभियान की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल के अहम दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह करीब 11:15 बजे पीएम मोदी नदिया जिले के राणाघाट पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री का यह बंगाल दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। अगले वर्ष प्रस्तावित चुनावों को लेकर राज्य में माहौल गरमाया हुआ है। खासकर एसआईआर (SIR) को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी भी अपने भाषण में ममता सरकार और एसआईआर के मुद्दे पर तीखा रुख अपनाते हुए बड़ा राजनीतिक संदेश दे सकते हैं।
बंगाल को 3200 करोड़ की विकास सौगातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल को करीब 3,200 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें दो बड़ी सड़क परियोजनाएं शामिल हैं, जिनका उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। पीएम मोदी नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बाराजागुली से कृष्णनगर तक फैले 66.7 किलोमीटर लंबे चार लेन मार्ग का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बारासात से बाराजागुली तक 17.6 किलोमीटर लंबे चार लेन मार्ग की आधारशिला भी रखी जाएगी।
इन दोनों परियोजनाओं को कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच एक अहम कनेक्टिविटी कॉरिडोर के रूप में देखा जा रहा है। इनके पूरा होने से यात्रियों को करीब दो घंटे की समय बचत होगी। साथ ही निर्बाध और तेज यातायात संभव हो सकेगा, वाहन संचालन की लागत में कमी आएगी और माल ढुलाई भी अधिक सुगम होगी। इन सड़कों से न केवल कोलकाता बल्कि पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों और पड़ोसी राज्यों व देशों के साथ संपर्क बेहतर होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी और पर्यटन उद्योग को भी नया बल मिलेगा।
असम के लिए भी बड़ी योजनाएं लेकर पहुंचेंगे पीएम मोदीपश्चिम बंगाल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर भी जाएंगे, जहां वे करीब 15,600 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री गुवाहाटी में स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे, जिसे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
करीब 1.4 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस अत्याधुनिक टर्मिनल को हर साल लगभग 1.3 करोड़ यात्रियों को संभालने के लिहाज से तैयार किया गया है। खास बात यह है कि इस टर्मिनल का डिजाइन “बांस के बाग” थीम पर आधारित है, जो असम की समृद्ध जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप में असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड की अमोनिया-यूरिया उर्वरक परियोजना के लिए भूमिपूजन करेंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगभग 10,600 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इसके पूरा होने से न केवल उर्वरक उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे और किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।