उत्तराखंड : कोटद्वार में दिल दहला देने वाला मर्डर केस, प्रेमी के लिए पत्नी ने रच डाली खौफनाक साजिश, पति को मार जंगल में फेंका शव

इस वक्त पूरे देश में राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सनसनी फैलाई हुई है। इन दोनों ही मामलों में पत्नियों ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया — एक ऐसी सच्चाई जो सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। अब उत्तराखंड के कोटद्वार से भी इसी तरह का दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।

यहां एक पत्नी ने, जिसे जीवनसाथी कहा जाता है, उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की दर्दनाक हत्या कर दी। पुलिस ने जब इस हत्याकांड का खुलासा किया, तो हर कोई सन्न रह गया।

जंगल में मिला था शव, जांच में खुली रोंगटे खड़ी कर देने वाली साजिश

tv9 की रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले कोटद्वार के एक सुनसान जंगल में रविंद्र कुमार नाम के व्यक्ति का शव मिला था। रविंद्र मूल रूप से यूपी के मुरादाबाद में रहते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जैसे ही जांच शुरू की, एक परेशान कर देने वाली सच्चाई सामने आई।

पता चला कि रविंद्र की पत्नी रीना सिंधु ने अपने अवैध संबंधों और संपत्ति के लालच में प्रेमी परितोष कुमार के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। फिर शव को जंगल में ठिकाने लगा दिया गया। पुलिस ने सटीक जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रॉपर्टी, पैसे और पराए प्यार का खूनी खेल

पूछताछ में रीना ने पुलिस को बताया कि रविंद्र का मुरादाबाद में एक बड़ा मकान था जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये थी। रविंद्र उस मकान को बेचना चाहता था ताकि पुराने कर्जों से मुक्ति पा सके, लेकिन रीना इसके सख्त खिलाफ थी।

इसी बीच रीना की मुलाकात एक फिजियोथेरेपी क्लिनिक में पेशेंट बनकर आने वाले परितोष से हुई। देखते ही देखते दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और गैरकानूनी रिश्ते बन गए। फिर दोनों ने मिलकर रविंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।

रविंद्र की संपत्ति और किराए से आती थी मोटी कमाई

रविंद्र की उम्र करीब 56 वर्ष थी, जबकि रीना की उम्र 36 के आसपास बताई जा रही है। पहले रविंद्र उत्तराखंड के डोईवाला इलाके में किराए के मकान में रहते थे, जहां उनकी रीना से मुलाकात हुई और 2011 में दोनों ने शादी कर ली। उनके दो बच्चे भी हैं।

बाद में रविंद्र ने दिल्ली की पुश्तैनी जमीन बेचकर मुरादाबाद के पॉश इलाके राम गंगा विहार में एक तीन मंजिला मकान खरीदा। इस मकान से हर महीने लाखों का किराया आता था, जो परिवार की मुख्य आमदनी थी।

संपत्ति बेचने पर हुआ विवाद, जान पर बन आई

जानकारी के अनुसार, रविंद्र आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और मकान बेचकर कर्ज चुकाना चाहते थे। लेकिन रीना को यह मंजूर नहीं था। इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच कड़वी बहस होती रहती थी। एक दिन इन झगड़ों का अंत एक भयानक हत्याकांड में हो गया।

पड़ोसियों की गवाही ने खोला राज


पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी डोईवाला में लंबे समय से किराए पर रह रहे थे। उनकी एक 11 साल की बेटी भी है। लेकिन बीच-बीच में एक अजनबी व्यक्ति अक्सर घर आता-जाता दिखाई देता था, जो खुद को महिला का रिश्तेदार बताता था — वह ही परितोष था।

आज जब सच्चाई सामने आई है, तो मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने हत्यारी पत्नी को गिरफ्तार कर कानून की गिरफ्त में ले लिया है। यह मामला एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि पैसे और अवैध रिश्तों की अंधी दौड़ में इंसान कहां गिर सकता है।