उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत शनिवार की शाम एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह दुर्घटना दिल्ली–देहरादून हाईवे पर हुई, जब उनकी गाड़ी सामने चल रही पुलिस एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई। हादसे में गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि हरीश रावत पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें तुरंत दूसरी गाड़ी से देहरादून रवाना कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, हरीश रावत अपने काफिले के साथ दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे। मेरठ की सीमा पर उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट उपलब्ध कराई गई थी। जैसे ही उनका काफिला एमआईईटी कॉलेज के सामने पहुंचा, अचानक आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे चल रही रावत की इनोवा गाड़ी एस्कॉर्ट से जा टकराई।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल पूर्व मुख्यमंत्री को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर काफिले की दूसरी गाड़ी में बैठाया। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरा काफिला कुछ ही मिनटों में देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री से फोन पर संपर्क किया। उन्होंने बताया कि हरीश रावत पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट के साथ सुरक्षित देहरादून भेज दिया गया है। क्षतिग्रस्त इनोवा कार को परतापुर पुलिस की मदद से टोयोटा एजेंसी में खड़ा कराया गया है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने भी बताया कि यह हादसा अचानक ब्रेक लगने की वजह से हुआ। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ और पूर्व मुख्यमंत्री की सेहत बिल्कुल ठीक है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षतिग्रस्त गाड़ी को सुरक्षित रखवा दिया गया है।
शनिवार होने के कारण दिल्ली-दून हाईवे पर यातायात का दबाव अधिक था। भीड़भाड़ और तेज रफ्तार वाहनों के बीच यह हादसा हुआ, लेकिन सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की वजह से किसी बड़े नुकसान से बचा जा सका।