उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित ऐतिहासिक आत्म विश्वेश्वर मंदिर में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। चौक थाना क्षेत्र के संकठा गली में आरती के दौरान अचानक आग भड़क उठी, जिससे पुजारी सहित नौ लोग झुलस गए। इनमें चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और सभी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दीपक गिरने से रुई का श्रृंगार बना हादसे की वजहसावन के अंतिम दिन मंदिर में विशेष श्रृंगार के तहत प्रतिमा को रुई से सजाया गया था। आरती चल रही थी और मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान जलता हुआ दीपक आरती की थाल से फिसलकर नीचे गिरा और रुई में आग लग गई। कुछ ही पलों में लपटों ने पूरे श्रृंगार और आसपास के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
अफरा-तफरी के बीच 9 लोग झुलसेइस हादसे में पुजारी समेत कुल नौ लोग घायल हुए हैं। घायलों में प्रिंस पांडेय, बैकुंठनाथ मिश्रा, सानिध्य मिश्रा, सत्यम पांडेय, शिवान्य मिश्रा, देव नारायण पांडेय और कृष्णा शामिल हैं। शुरुआत में इन्हें मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए महमूरगंज स्थित जेएस मेमोरियल अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन और मंत्री मौके पर सक्रियघटना की सूचना मिलते ही वाराणसी प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में किसी भी तरह की कमी न रहे।
सावन के आखिरी दिन उमड़ी थी भीड़सावन के समापन पर आत्म विश्वेश्वर मंदिर में विशेष पूजा और श्रृंगार का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। धार्मिक माहौल के बीच अचानक हुई इस घटना ने सभी को दहशत में डाल दिया। लोगों का कहना है कि अगर आग बुझाने में थोड़ी और देर होती तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।