‘देश में दो नमूने’ वाले बयान पर UP विधानसभा में हंगामा, SP विधायकों ने किया वॉकआउट; स्पीकर ने सुनाई ‘चोर-चोर’ की कहानी

यूपी विधानसभा में आज कोडीन सिरप को लेकर तकरार और हंगामा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कोडीन सिरप से संबंधित मुद्दों पर सवाल उठाए, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई दी कि यूपी में कोडीन सिरप का उत्पादन नहीं होता और कफ सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि यूपी में सबसे बड़े होलसेलर को सपा सरकार के दौरान लाइसेंस मिला था।

इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया कि “देश में दो तरह के नमूने हैं—एक दिल्ली में और एक यूपी में। दिल्लीवाले महत्वपूर्ण मामलों पर विदेश भाग जाते हैं, और यही बबुआ भी करेंगे, लंदन चले जाएंगे।” इस बयान के बाद विधानसभा में हंगामा बढ़ गया और समाजवादी पार्टी के विधायकों ने वॉकआउट किया।

नमूने वाले बयान पर सपा का विरोध

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री कभी-कभी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो उनके पद के अनुरूप नहीं होते। सपा विधायकों ने भी आपत्ति जताई। वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि वे बार-बार मौतों का हवाला दे रहे हैं, जबकि यूपी में ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं।

सदन में 'चोर-चोर' वाली कहानी का उदाहरण

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी इस मामले में टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना ‘नमूना’ शब्द का इस्तेमाल किया, ठीक वैसे ही जैसे कोई नेता चोर-चोर का नारा लगाता है। दरोगा ने पूछा कि चोर कैसे कह सकते हो, तो जवाब मिला कि नाम नहीं लिया, लेकिन अंदाज ऐसा है जैसे चोर कौन है, यह हमें पता ही नहीं।

योगी का स्पष्ट बयान: यूपी में कफ सिरप का प्रोडक्शन नहीं


कफ सिरप के मामले में योगी ने आगे कहा कि नकली दवा या सिरप से मौत की कोई सूचना यूपी सरकार को नहीं मिली है। प्रदेश में केवल कोडीन के स्टॉकिस्ट और होलसेलर हैं, उत्पादन यहां नहीं होता। जिन मौतों की जानकारी सामने आई है, वे अन्य राज्यों जैसे तमिलनाडु में निर्मित कफ सिरप से संबंधित हैं।