सहारनपुर। SIR (Systematic Identification and Registration) में गणना प्रपत्र भरने और जमा करने की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो रही है। जिले की सात विधानसभा सीटों पर लगभग 4.36 लाख मतदाताओं के नाम कटने की संभावना जताई जा रही है।
सहारनपुर नगर में अब तक सबसे कम 74.36 प्रतिशत मतदाताओं ने ही गणना प्रपत्र भरे हैं। वहीं जिले में कुल मिलाकर 24 दिसंबर तक 83.5 प्रतिशत प्रपत्र जमा हो चुके हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत SIR की प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू हुई थी। प्रारंभिक दौर में गणना प्रपत्र भरने का काम अपेक्षाकृत धीमा रहा। हालांकि, BLO (Booth Level Officer) ने घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित किए और मतदाताओं को उन्हें समय पर भरकर जमा करने के लिए प्रेरित किया। इसके बावजूद कुछ मतदाताओं की उदासीनता के कारण BLO को कई बार घर-घर चक्कर लगाना पड़ा।
निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर तक बेहट में 86.86 प्रतिशत, नकुड़ में 87.68 प्रतिशत, सहारनपुर नगर में 74.36 प्रतिशत, देवबंद में 85.3 प्रतिशत, सहारनपुर में 82.3 प्रतिशत, रामपुर मनिहारान में 87.32 प्रतिशत और गंगोह में 83.45 प्रतिशत मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरे हैं।
इन सात सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 22 लाख छह हजार 687 है। इसमें मृतक, शिफ्टेड, अनुपस्थित और अन्य श्रेणियों के मतदाताओं की संख्या चार लाख 36 हजार 9 है, जो कुल मतदाताओं का लगभग 16.5 प्रतिशत बनता है।