नोएडा में तेज रफ्तार जगुआर ट्रक से टकराई, युवती की मौके पर मौत; तीन युवक गंभीर रूप से घायल

नोएडा में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सेक्टर-48 के निवासी आयुष भाटी, नील पंवार, कुमारी फलक और अंश अपने जगुआर XE डीजल 2.0 मॉडल कार से भगेल की तरफ से एलिवेटेड रोड होते हुए अगाहपुर जा रहे थे।

बताया गया है कि कार चला रहे थे नील पंवार। रास्ते में ओवरटेक करते समय कार की तेज रफ्तार ने ट्रक से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के चालक वाले हिस्से को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुमारी फलक सिर और चेहरे पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने फलक को लहूलुहान अवस्था में कार से बाहर निकाला। अन्य तीनों युवकों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें लगातार निगरानी में रखा है।

सेक्टर-49 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों और कार की गति की जानकारी जुटा रही है, ताकि स्पष्ट हो सके कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ या अन्य किसी वजह से।