उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मंगलवार देर रात स्वाट टीम और सुहवल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक कुख्यात गौ-तस्कर मुठभेड़ में घायल होकर पुलिस के कब्जे में आ गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। रात के सन्नाटे में हुई इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी।
मामला तब शुरू हुआ जब रजागंज इलाके में नियमित गश्त के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में अवैध रूप से गोवंश ले जाया जा रहा है और उसके साथ दो बाइक सवार तस्कर भी मौजूद हैं। पुलिस ने तुरंत सतर्कता बढ़ाई और संदिग्ध वाहनों को तलाशने लगी। थोड़ी ही देर में पिकअप और बाइकें दिखाई दीं, तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन रुकने के बजाय बाइक सवार आरोपियों ने अचानक फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलते ही स्वाट और सुहवल पुलिस की टीमों ने इलाके को घेर लिया और कलूपुर मोड़ के पास तस्करों का पीछा किया। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने दोबारा गोली चलाई। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा।
घायल तस्कर की पहचान नोनहरा निवासी सैफ के रूप में की गई है, जो कई जिलों में गौ-तस्करी और अन्य अपराधों में वांछित बताया जा रहा है। मौके से पुलिस को एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक बाइक भी मिली।
घायल सैफ को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी रेवतीपुर भेजा गया है। उधर, उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया और गोवंश से भरी पिकअप का भी सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी की गई है।
स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा और सुहवल थाना प्रभारी धर्मेंद्र पांडेय की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी और पिकअप वाहन दोनों जल्द ही बरामद कर लिए जाएंगे।