इटावा में दर्दनाक हादसा, बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे से गिरी, 2 की मौत, 50 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक बेहद दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस रविवार रात उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज़ी से दौड़ रही थी। अचानक यह बस एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?


प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बस सैफई इलाके में माइलस्टोन 103 के पास पहुंची ही थी कि तभी संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा समाई। हादसे के तुरंत बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि बस ड्राइवर को शायद नींद की झपकी लग गई थी, जिससे यह बड़ी दुर्घटना हो गई।

बस में थे करीब 80 लोग, दो की मौत की पुष्टि

इस हादसे की सबसे दर्दनाक बात यह रही कि बस में करीब 80 यात्री सवार थे, जिनमें से दो की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में एक महिला सईदा खातून, जो नेपाल की रहने वाली थीं, और दूसरे यात्री मनोज कुमार (उम्र 55), निवासी दरभंगा, बिहार शामिल हैं। बाकी घायलों का इटावा के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राहत कार्य में जुटी पुलिस और प्रशासन

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इटावा के डीएम और एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की निगरानी की। स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए।