कोडीन कफ सिरप मामला: CM योगी का सख्त रुख, शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, LOC जारी

पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में छाए कोडीन कफ सिरप विवाद ने अब उत्तर प्रदेश विधानसभा तक सुर्खियां बटोर ली हैं। इस मसले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए इस मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। सीएम के कड़े तेवरों के बाद वाराणसी पुलिस अब सक्रिय कार्रवाई में दिखाई दे रही है।

सख्त कार्रवाई का ऐलान

ABP Live की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने कोडीन कफ सिरप मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े बयान के बाद वाराणसी पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेना शुरू कर दिया।

शुभम जायसवाल पर इनाम और LOC जारी

वाराणसी पुलिस ने इस मामले के वांटेड आरोपियों में से शुभम जायसवाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही उस पर लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया। तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी हैं। पुलिस के अनुसार, अब तक इस मामले में 50 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का निशाना

समाजवादी पार्टी इस मामले में यूपी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और इस मामले में गिरफ्तार अमित सिंह टाटा की तस्वीरें साझा कर निशाना साधा।

हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

कोडीन कफ सिरप मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपियों, विशेषकर सरगना शुभम जायसवाल, द्वारा दायर एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी रोकने की याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है और जांच को आगे बढ़ा सकती है।