प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कीचड़ में लोट गया युवक, सड़क समस्या पर अड़ा रहा

दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के पून्दरपाड़ा गांव का मुख्य बाजार कई वर्षों से गंभीर जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। लगातार जमा रहने वाले पानी की वजह से ग्रामीणों को आवाजाही में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक बार-बार सड़क बनवाने और जल निकासी की व्यवस्था सुधारने की मांग उठाई, पर सुनवाई अब तक शून्य रही।

जलभराव से त्रस्त ग्रामीण, समस्या के समाधान के लिए उठाया अनोखा कदम

मामला तब चर्चा में आया जब गांव के ही एक युवक ने गंदे पानी से भरी सड़क पर विरोध के तौर पर कीचड़ में लोटना शुरू कर दिया। उसके इस कदम का उद्देश्य था कि प्रशासन तक ग्रामीणों की पीड़ा पहुंचे और समस्या का जल्द समाधान किया जाए। बैजुपाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पून्दरपाड़ा के इस मुख्य बाजार मार्ग पर लंबे समय से पानी भरा रहता है। पैदल चलने वाले लोगों तथा यहां स्थित दो शिव मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है।

युवाओं का प्रतीकात्मक विरोध—शिव मंदिर तक कीचड़ में लोटते हुए पहुंचे

नाथ समाज के महामंत्री ताराचंद योगी और अन्य युवाओं ने मुख्य बाजार चौराहे से शिव मंदिर तक कीचड़ में लोटकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई। उनका कहना है कि प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का यह प्रयास मजबूरी में करना पड़ा है। यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन भी शुरू करने को तैयार हैं।

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, नाला निर्माण की मांग

ग्रामीणों ने आने वाले पंचायत राज चुनाव में मतदान से दूरी बनाने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि यह मुख्य मार्ग रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन झेलता है, ऐसे में सरकार को अविलंब सड़क और नाला निर्माण कर इस समस्या से छुटकारा दिलाना चाहिए। ग्रामीण इस मामले में अपने स्थानीय विधायक को भी अवगत करा चुके हैं और पानी निकास की पुख्ता व्यवस्था की मांग लगातार उठाई जा रही है।