उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए युवक का पुलिस ने सिर मुंडवाकर उसे गले में मैं रेपिस्ट हूं, मैं बलात्कारी हूं लिखा पोस्टर पहनाकर जुलूस निकाला। पीड़िता उस व्यक्ति को पिता के समान मानती थी, क्योंकि उसकी मां बीते कई महीनों से आरोपी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।
कार वॉशिंग का छोटा-मोटा काम, आर्थिक संकट और साथ रहने की मजबूरी
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम चंद्रशेखर पारीक (30) है। वह मूल रूप से जोधपुर का रहने वाला है और फिलहाल उदयपुर के सवीना इलाके में किराये पर रहता था। कार वॉशिंग जैसे छोटे काम से गुजर-बसर करने वाले इस युवक की आर्थिक हालत बेहद कमजोर थी। इसी दौरान बच्ची की मां भी नौकरी करने लगी और दोनों साथ रहने लगे, जिससे परिवार जैसा माहौल बन गया। महिला कुछ समय के लिए बाहर गई, आरोपी ने मासूम को बनाया निशाना
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला कुछ दिनों के लिए दूसरे शहर काम पर गई थी। वह अपनी बेटी और बेटे को आरोपी के भरोसे छोड़कर गई थी। इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। उसने बच्ची को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसकी मां और परिवार पर हमला कर देगा। महिला की गैरमौजूदगी में आरोपी ने कई बार घिनौनी हरकत दोहराई।
डरी-सहमी बच्ची ने फोन पर सुनाई पूरी कहानी
आखिरकार बच्ची ने साहस जुटाकर अपनी मां को फोन पर पूरा घटनाक्रम बताया। बेटी की बात सुनते ही महिला तुरंत उदयपुर लौट आई और सीधे थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।