सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी आई है। रणथंभौर की मशहूर बाघिन टी-2307 ने हाल ही में तीन शावकों को जन्म दिया है। यह खबर वन मंत्री संजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। तीन शावकों के साथ बाघिन का नजारा
वन अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन पहले कुंडेरा रेंज में गश्त के दौरान वनकर्मियों ने बाघिन टी-2307 को उसके तीन शावकों के साथ देखा था। हालांकि, उस समय वनकर्मी फोटो या वीडियो लेने में सक्षम नहीं हो पाए थे, इसलिए तुरंत शावकों के जन्म की पुष्टि नहीं हो सकी थी। वन मंत्री ने साझा की फोटो और जानकारी
वन मंत्री संजय शर्मा ने अब सोशल मीडिया पर बाघिन और उसके शावकों की फोटो साझा करते हुए इस खुशी की जानकारी दी। वन विभाग के अनुसार, बाघिन टी-2307 की उम्र लगभग 4 साल है और यह बाघिन टी-111 और बाघ 121 की संतान है।
T-2307 पहली बार बनी मां
T-2307 के लिए यह पहला मातृत्व अनुभव है। फिलहाल बाघिन की टेरेटरी कुंडेरा रेंज के बावड़ी तिराहा, बैरदा और लाहपुर सेल एरिया में है। वन विभाग ने बाघिन और उसके शावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग बढ़ा दी है, ताकि उनके जीवन और स्वास्थ्य की सुनिश्चित देखभाल की जा सके।