राजसमंद जिले में साल 2025 की अंतिम रात एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दर्द छोड़ गई। आमेट थाना क्षेत्र में हुए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने खुशहाल यात्रा को मातम में बदल दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक साल की मासूम बच्ची की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है।
देव दर्शन से लौटते समय पलटी कारआमेट थाना प्रभारी के अनुसार, हादसे के वक्त कार में कुल पांच लोग सवार थे और सभी एक ही परिवार से जुड़े हुए थे। ये लोग रेलमगरा से आमेट में देव दर्शन के लिए गए थे और दर्शन के बाद अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही कार राजपुरा मोड़ के पास पहुंची, अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क पर करीब पांच बार पलटी खा गई, जिससे हालात बेहद भयावह हो गए।
पलटते ही कार में भड़की आग, मासूम नहीं बच सकीकार के पलटते ही उसमें आग लग गई और कुछ ही पलों में लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने हादसा देखकर तुरंत रुककर पुलिस को सूचना दी और अपनी जान जोखिम में डालकर मदद की कोशिश शुरू की। काफी प्रयासों के बाद जलती कार से चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश एक साल की मासूम बच्ची को समय रहते नहीं निकाला जा सका। आग की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबूसूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आमेट नगर निगम की फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। मृत बच्ची कसवार निवासी विकास जैन (32) की बेटी थी। हादसे के समय कार में विकास जैन, उनकी पत्नी राजेश्वरी जैन, उनकी दो बेटियां गणिष्ठा (4) और प्रणिधि (1) तथा कार चालक कालू राम मौजूद थे।
घायलों की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफरहादसे में घायल सभी लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पहले सभी को आमेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें राजसमंद के आरके जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, राजेश्वरी जैन का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है, जबकि विकास जैन की जीभ गंभीर रूप से कट गई है। चार साल की बेटी गणिष्ठा और कार चालक कालू राम सहित अन्य घायलों का इलाज भी आरके अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल छोड़ गया है।