सिरोही: जिले के मंडार थाना क्षेत्र की पादर पंचायत स्थित डिबड़ी गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक विवाहिता और उसकी दो नाबालिग बेटियों के शव पुराने कुएं में पाए गए। इस घटना ने पूरे गांव में शोक और सदमे की लहर दौड़ा दी।
मंडार थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का संकेत दे रहा है। हालांकि, इसके पीछे के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और मामले की जिम्मेदारी तहसीलदार को सौंपी गई है। मृतक महिला जमना देवी (25), पति केवाराम रेबारी के साथ अपने पीहर विबड़ी गांव में रह रही थीं और हाल ही में मायके आई थीं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी नवजात बेटी को जन्म दिया था, जबकि उनकी दूसरी बेटी अंजली की उम्र लगभग ढाई वर्ष थी। घटना के समय महिला ने नवजात को कमर से बांध रखा था।
पुलिस के अनुसार, परिजन जब जमना और दोनों बेटियों को घर में नहीं पाए, तो उनकी तलाश शुरू की गई। घर से थोड़ी दूर पुराने कुएं के पास संदेह हुआ। ग्रामीणों ने कुएं में झांकने पर चुनरी और एक बच्ची का शव देखा। तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। मंडार पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कुएं में पानी अधिक होने के कारण मोटर और जनरेटर की मदद से पानी बाहर निकाला गया। इसके बाद रस्सियों की सहायता से तीनों शव बाहर निकालने में सफलता मिली।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। तीनों शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और हर संभावित कारण की पड़ताल की जा रही है।