Rajasthan: कुएं में गिरने से पत्नी की मौत, दाह संस्कार के एक घंटे बाद पति ने भी तोड़ा दम

कहा जाता है कि कुछ रिश्ते जन्म-जन्मांतर के लिए बने होते हैं। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक ऐसी ही दर्दनाक और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। आसींद उपखंड के छोटे से गांव रेबारीयों की ढाणी में घटित इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यहाँ एक पत्नी की आकस्मिक मौत ने उसके पति को इतना गहरा सदमा पहुंचाया कि पत्नी का अंतिम संस्कार होने के मात्र एक घंटे बाद ही पति ने भी अपनी जान दे दी। इस दुखद घटना ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर फैला दी है।

तीन दिनों से लापता थी महिला

बताया गया कि नेता रेबारी मंगलवार शाम से लापता थीं। परिजनों के अनुसार, वह गेहूं की पिलाई के लिए खेत गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। उनके परिवार और गांववालों ने पूरे समय उनकी तलाश की। अंततः गुरुवार, 18 दिसंबर की दोपहर को खेत में स्थित कुएं में उनका शव पाया गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस कार्रवाई और अंतिम संस्कार

सूचना मिलते ही आसींद पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और महिला के शव को कुएं से बाहर निकाल कर आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शाम को रेबारीयों की ढाणी में महिला का अंतिम संस्कार किया गया।

दाह संस्कार के बाद पति का निधन

नेता रेबारी की मौत से उनके पति धर्मा रेबारी (70 वर्ष) गहरे सदमे में थे। दाह संस्कार के दौरान ही वह अचानक बेसुध हो गए। अंतिम संस्कार के करीब एक घंटे बाद उनकी तबियत और बिगड़ गई और परिजन उन्हें संभाल पाते इससे पहले ही सदमे के कारण उनकी मौत हो गई। इस तरह पति-पत्नी की मौत के समाचार ने पूरे गांव में शोक और संवेदनाओं का माहौल बना दिया है।