भैंस चराने गए बुजुर्ग की निर्मम हत्या, कान काटकर सोने की बालियां लूटी गईं

राजस्थान के बारां जिले के सारथल थाना क्षेत्र में कोटड़ा भगवान गांव में गुरुवार सुबह एक भयावह घटना सामने आई। 65 वर्षीय रामकिशन लोधा, जो भैंस चराने गए थे, पर अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। उनका शव शुक्रवार सुबह खेतों में खून से लथपथ पड़ा मिला। हमलावरों ने उनकी कान की बालियां भी चीरकर लूट लीं। इस क्रूर वारदात ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी


सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीण रामकिशन का शव देखकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत सारथल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अकलेरा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा इस जघन्य अपराध से शांत नहीं हो रहा है।

थाने के बाहर भड़के ग्रामीण

हत्या के विरोध में रामकिशन के परिजन और गांव के लोग शव लेकर सारथल थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर वाहन में शव रखकर करीब डेढ़ घंटे प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए।

पुलिस जांच में जुटी

सारथल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में तनाव का माहौल है और लोग भय के साये में हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस घटना ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।