राजस्थान में हवा का स्तर खतरनाक, बीकानेर और भिवाड़ी में AQI 300 के पार

राजस्थान में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है। राज्य के कुछ हिस्सों में एक्यूआई (AQI) 200 के पार पहुंच चुका है। बीकानेर और भिवाड़ी में स्थिति बेहद गंभीर है। भिवाड़ी का AQI 346 तक पहुंच गया है, वहीं वसुंधरा नगर स्टेशन पर यह आंकड़ा 364 दर्ज किया गया। बीकानेर में AQI 302 तक पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है।

राजधानी जयपुर में भी जहरीली हवा

जयपुर में भी वायु गुणवत्ता खराब बनी हुई है। औसतन AQI 247 दर्ज किया गया है, जबकि मानसरोवर और सीतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में यह 299 तक पहुंच गया। टोंक में AQI 289, सीकर में 257, झुंझुनूं में 208, चूरू में 224 और नागौर में 229 तक पहुंच गया है।

धुंध और मौसम के कारण प्रदूषण बढ़ा

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार लगातार बादल छाए रहने और घनी धुंध के कारण वायु में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई गई है। उम्मीद है कि बारिश के बाद वायु प्रदूषण में कमी आएगी। फिलहाल प्रदेश के कई जिलों में हवा जहरीली बनी हुई है।

बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए चेतावनी


विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय वायु की खराब गुणवत्ता बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए खतरनाक हो सकती है। ऐसे में सुबह टहलने या बाहर लंबा समय बिताने से बचें। बाहर निकलते समय मास्क पहनें और मुंह को कपड़े से ढककर ही बाहर जाएं।