जयपुर में गैस लीकेज से मचा हड़कंप, इलाके में अफरा-तफरी; घरों से बाहर निकले लोग

राजधानी जयपुर के सिरसी रोड इलाके में बुधवार (15 अक्टूबर) को गैस लीकेज की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। टोरेंट गैस के वॉल्व से रात को अचानक गैस रिसाव होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज के साथ पाइपलाइन से गैस का रिसाव शुरू हुआ, जिससे आसपास के लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।幸 हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया। गैस रिसाव की सूचना मिलने पर गैस सप्लाई अस्थायी रूप से रोक दी गई।

चौथी बार लीकेज की घटना

स्थानीय निवासियों के अनुसार यह क्षेत्र टोरेंट गैस लाइन से चौथी बार गैस रिसाव की घटना देख रहा है। इससे पहले भी इलाके में गैस रिसाव के मामले सामने आ चुके हैं। सूचना मिलते ही SHO विनोद कुमार और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और सुरक्षा को देखते हुए आसपास का इलाका खाली करवाया गया।

तुरंत नियंत्रण में लाया गया रिसाव

गैस पंप के पास जमा भीड़ को राधेश्याम अटल नामक व्यक्ति ने सुरक्षित दूरी पर हटाया, ताकि कोई अनहोनी न घटे। इसके बाद टोरेंट गैस कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और रिसाव की जांच शुरू की। साथ ही गैस सप्लाई अस्थायी रूप से बंद कर दी गई, ताकि लीकेज के कारण का पता लगाया जा सके और भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।